फेस्टिव सीजन में ट्राई करें सोनम कपूर का लेटेस्ट साड़ी लुक, तस्वीरें देख नजर नहीं हटेगी आपकी
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 17, 2019 15:21 IST2019-10-17T15:21:20+5:302019-10-17T15:21:20+5:30
सोनम कपूर हर तरह के ड्रेस में खूबसूरत नजर आती है। उन्हें हम बेस्ट फैशनीस्ता भी बोल सकते हैं। इसका सबूत है उनका लेटेस्ट फोटोशूट।

Sonam Kapoor Fashion Beuty Tips for Festival
बॉलीवुड डिवा और एक्ट्रेस सोनम कपूर का नाम फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। सोनम एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट करने के पीछ नहीं हटती हैं। वह हर लुक में एलीगेंट और खूबसूरत नजर आती हैं।
सोनम कपूर हर तरह के ड्रेस में खूबसूरत नजर आती है। उन्हें हम बेस्ट फैशनीस्ता भी बोल सकते हैं। इसका सबूत है उनका लेटेस्ट फोटोशूट।
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम में कुछ तस्वीरें शेयर की है जो फेस्टिवल सीजन के लिए एकदम बेस्ट है।
सोनम कपूर के लुक की बात करें को उन्हें फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के कलेक्शन से व्हाटइट कलर की साड़ी पहनी हुई हैं। जिसमें बॉर्डर में बेहतरीन कारीगरी की गई है।
इस लुक के साथ सोनम ने धागों से कढ़ाई किया हुआ ओवर कोट लिया है। जो साड़ी के साथ बिल्कुल फिट बैठ रहा है।
सोनम के इस ड्रेस के अलावा मेकअप पर गौर करें तो उन्होंने लाइट मेकअप, डार्क लिपस्टिक के साथ, स्मोकी आइज और हेयरस्टाइल में 2 पार्टिंग में चोटी की हुई थी।
इसके साथ सोनम ने एंटिक चोकर के साथ हैवी ईयररिंग्स को कैरी किया है और हाथों में कंगन पहन रखा है।
इस पूरे लुक में सोनम कपूर काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।