Skin Care Tips: सर्दी के मौसम में रूखी और बेजान हो गई है आपकी त्वचा? ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे बनाएं नाइट क्रीम

By मनाली रस्तोगी | Updated: January 31, 2023 13:08 IST2023-01-31T13:08:03+5:302023-01-31T13:08:45+5:30

सर्दी के मौसम में काफी लोगों को इस बात की शिकायत होती है कि उनकी त्वचा रूखी और बेजान हो गई है। ऐसे में कई बार लोगों को समझ नहीं आता कि इससे निपटने के लिए वो क्या करें।

skin getting dull and dry during winter make your very own night cream to brighten your skin | Skin Care Tips: सर्दी के मौसम में रूखी और बेजान हो गई है आपकी त्वचा? ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे बनाएं नाइट क्रीम

(फाइल फोटो)

Skin Care Tips: सर्दी के मौसम में काफी लोगों को इस बात की शिकायत होती है कि उनकी त्वचा रूखी और बेजान हो गई है। ऐसे में कई बार लोगों को समझ नहीं आता कि इससे निपटने के लिए वो क्या करें। इसी क्रम में अक्सर लोग रूखी और बेजान त्वचा को सही करने के लिए महंगे से महंगा प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके उन्हें मन-मुताबिक नतीजे नहीं मिल पाते। 

फिलहाल, अगर आप घर बैठे रूखी और बेजान त्वचा से निजात पाना चाहते हैं और ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो आप घर पर ही अपने लिए नाइट क्रीम बना सकते हैं। तो आईए जानते हैं कि स्किन ब्राइटनिंग और रूखी त्वचा के लिए घर पर बादाम नाइट क्रीम कैसे बनाएं। 

सामग्री

-10-12 बादाम

-गुलाब जल की कुछ बूंदें

-2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

-1 चम्मच बादाम का तेल

-1 गोली विटामिन ई कैप्सूल

इसे बनाने का तरीका

-बादाम को 3-4 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।

-बादाम को छीलकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें।

-पेस्ट बनाने के लिए ब्लेंड करें और मिश्रण को छान लें।

-2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल डालें।

-1 छोटा चम्मच बादाम का तेल डालें।

-सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं।

-एक विटामिन ई कैप्सूल काटें और मिश्रण में उसका तेल मिलाएं।

-इसे एयर-टाइट कंटेनर में स्टोर करें।

इस क्रीम का प्रयोग बिस्तर पर जाने से पहले अपनी त्वचा को चमकदार और चिकना और मुलायम बनाने के लिए करें। इसे एक महीने तक स्टोर और इस्तेमाल किया जा सकता है।

जानें इसके फायदे

-पफनेस और डार्क सर्कल्स को कम करता है।

-बादाम विटामिन ई से भरपूर होता है जो त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करता है।

-मुहांसे और झुर्रियों को कम करता है।

Web Title: skin getting dull and dry during winter make your very own night cream to brighten your skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे