बिकिनी परफेक्ट बटक्स पाने के लिए करवाएं 'बट फेशियल', मिलते हैं ये 4 फायदे भी

By गुलनीत कौर | Published: September 6, 2018 11:39 AM2018-09-06T11:39:58+5:302018-09-06T11:39:58+5:30

चेहरे की तरह ही 'बटक्स' पर भी फेशियल होता है जिसे बट फेशियल के नाम से जाना जाता है।

Skin Care: 5 amazing benefits of doing butt facial in hindi | बिकिनी परफेक्ट बटक्स पाने के लिए करवाएं 'बट फेशियल', मिलते हैं ये 4 फायदे भी

बिकिनी परफेक्ट बटक्स पाने के लिए करवाएं 'बट फेशियल', मिलते हैं ये 4 फायदे भी

चेहरा सुन्दर और आकर्षित दिखे इसके लिए हम पार्लर जाते हैं और वहां फेशियल करवाते हैं। लेकिन कुछ महिलाओं को शौक होता है कि उनके अन्य बॉडी पार्ट्स भी अच्छे दिखें। तो अगर आप चाहती हैं कि आपके बटक्स यानी नितम्ब दाग रहित और बटक्स की स्किन शाइनी हो तो आपको 'बट फेशियल' करवाना चाहिए। 

अगर आप उन महिलाओं में से हैं जो अपनी छुट्टियां मनाने बाच पर अक्सर जाती हैं और बिकिनी पहनना पसंद करती हैं, तो आपको अपने बटक्स की स्किन और शेप दोनों का बेहद ख्याल रखना चाहिए। परफेक्ट शेप के लिए एक्सरसाइज करें और बट की स्किन पर शाइन लाने के लिए बट फेशियल करवाएं। पहले आपको बताते हैं बट फेशियल कैसे किया जाता है।

फेशियल की तरह बट फेशियल

किसी अन्य फेशियल की तरह बट फेशियल में भी उन्हें चीजों का इस्तेमाल होता है। पहले क्लींजिंग की जाती है, फिर म्सकिंग और मॉइस्चराइजिंग भी। जिस तरह किसी भी फेशियल में स्टेप्स फॉलो किए जाते हैं, ठीक उसी तरह से बट फेशियल के स्टेप्स होते हैं। 

बट फेशियल करवाते समय भी स्किन टाइप का ध्यान रखा जाता है। बट्स की स्किन किस तरह की हा, ड्राई है या ऑयली या कॉम्बिनेशन, इसके आधार पर फेशियल किया जाता है। बट्स की क्लीनिंग के साथ पीलिंग भी की जाती है, ताकि यहां के ब्लैक और वाइट हेड्स निकाले जा सकें और अंत में अट्रैक्टिव बट्स मिल सकें।

ये भी पढ़ें: सप्ताह में कितनी बार करना चाहिए बालों को शैम्पू? जानें रोजाना शैम्पू करने के फायदे, नुकसान

खुद करें बटक्स केयर

- आप चाहें तो स्वयं भी बटक्स की केयर घर पर ही कर सकते हैं। रोजाना सुबह नहाने के बाद बट्स को मॉइस्चराइज करें
- रात सोने से पहले भी बट्स पर मॉइस्चराइजर लगाकर सोएं। बट्स की स्किन पर नमी रहनें से ड्राई नहीं होंगे और शाइन बनी रहेगी
- ध्यान रहे कि आप स्किन टाइप के अनुसार ही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें
- अधिक केमिकल वाले साबुन का इस्तेमाल ना करें और रोजाना यहां की सफाई रखें

बट फेशियल करवाने के फायदे

1. बट फेशियल करवाने से सबसे पहले बटक्स पर निखार आता है, यहां की स्किन शाइन करने लगती है
2. बटक्स की स्किन स्मूथ हो जाती है
3. दाग-धब्बे और किसी भी तरह के निशान कम होने लगते हैं
4. बट फेशियल के दौरान किए जाने वाले पील-ऑफ, क्लींजिंग, मास्किंग से रिलैक्स महसूस होता है
5. बट फेशियल को अगर रूटीन में शामिल किया जाए तो बट्स की स्किन पर निखार बना रहता है और बिकिनी में परफेक्ट लगते हैं

Web Title: Skin Care: 5 amazing benefits of doing butt facial in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे