लाइव न्यूज़ :

त्वचा और बालों को नैचुरली खूबसूरत बनाती हैं ये 5 आदतें, आज ही से अपना लें

By गुलनीत कौर | Updated: June 27, 2019 08:23 IST

दिन में कम से कम तीन टाइम का मील जरूरी है। यह संख्या तीन से कम कभी नहीं होनी चाहिए। ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, तीनों टाइम पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करना चाहिए।

Open in App

हम में से अमूमन सभी लोग उम्र के साथ और भी जवां और खूबसूरत दिखने की चाह रखते हैं। हालांकि बढ़ती उम्र के साथ त्वचा और बाल दोनों में ही बुढ़ापा आने लगता है। त्वचा ढीली पड़ने लगती है और बाल सफेद होने लगते हैं। दोनों को ही नेचुरल तरीके से रोकना मुश्किल हो जाता है। हां लेकिन एक रिसर्च की मानें तो कुछ आदतें हमारी त्वचा और बालों को नेचुरल तरीके से हेल्दी बनाए रखने का काम करती हैं। आइए जानें इन 5 आदतों के बारे में:

1) वर्कआउट

सिर्फ फिट रहने के लिए नहीं, अच्छी त्वचा और सुंदर बाल पाने के लिए भी वर्कआउट करना चाहिए। जिम में कसरत करने से मांसपेशियों में कसाव आता है। यह त्वचा की कोशिकाओं को भी टाइट बनाता है। उन्हें रिपेयर करता है। वर्कआउट से पसीना भी बहुत आता है जो पूरी बॉडी की त्वचा के पोर्स को खोल देता है। अन्दर की गंदगी बाहर निकालता है। स्कैल्प से लेकर पांव तक त्वचा को हेल्दी बनाता है। स्कैल्प की त्वचा हेल्दी होने से हेयर ग्रोथ बढ़ता है।

2) प्रोटीन

नेचुरल खूबसूरती चाहिए तो सिर्फ और सिर्फ डायट में सुधार लाएं। जब तक आपकी त्वचा और बालों को अन्दर से पोषण नहीं मिलेगा, आप जितने मर्जी मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लीजिए, सब बेकार हो जाएगा। जिन चीजों में उच्च मात्रा में प्रोटीन होता है उन्हें डायट में शामिल करें। अचानक प्रोटीन की अपनी मात्रा डबल कर दें। जब बॉडी इसे अपना ले तो धीरे धीरे मात्रा बढ़ाई भी जा सकती है।

3) तीन हेल्दी मील

दिन में कम से कम तीन टाइम का मील जरूरी है। यह संख्या तीन से कम कभी नहीं होनी चाहिए। ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, तीनों टाइम पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करना चाहिए। तीनों मील में उन सभी चीजों को शामिल करें जो आपको ढेर सारे विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन, कार्ब्स, इत्यादि दे। हर मील के साथ सलाद जरूर लें। सलाद में खीरा शामिल करें। यह बॉडी को अन्दर से हाइड्रेट करके स्किन को बेहतर बनाता है।

यह भी पढ़ें: गर्मियों में पसीने से डार्क हो रही बटक्स (हिप्स) की स्किन को इन 7 घरेलू नुस्खों से बनाएं लाइट, कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं

4) विटामिन-डी

विटामिन की बात करें विटामिन-डी ऐसा है जो त्वचा और बालों को स्वस्थ और खूबसूरत बनाने में सहयोग करता है। यह हड्डियों को भी मजबूती देता है। हड्डियों के साथ इसके आसपास की मांसपेशियों को दुरुस्त बनाता है। रोजाना की डायट के साथ हर किसी को विटामिन-डी की टेबलेट का सेवन भी करना चाहिए। इसके लिए किसी डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर होगा।

5) एंटी ऑक्सीडेंट

किन चीजों को बॉडी में लाना है यह तो आपने जान लिया, लेकिन वे कौन सी चीजें है जिन्हें बॉडी से बाहर करना है ताकि आप स्वस्थ बन सकें, यह भी जान लीजिए। बॉडी में समय समय पर ऑक्सीडेंट बनते हैं, इनके रहने से बीमारियाँ बनती हैं। त्वचा की खूबसूरती और बालों की ग्रोथ पर भी इनका गहरा असर पड़ता है। इसलिए डायट में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व युक्त डायट शामिल करें। जैसे कि ग्रीन टी।

टॅग्स :स्किन केयरहेयर केयरहेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: साड़ी या सूट..., हर आउटफिट्स पर परफेक्ट है ये हेयरस्टाइल, मिनटों में बनकर होगा तैयार

स्वास्थ्यरोजाना सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D की कमी का खतरा, अध्ययन...

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन