ऑयली स्किन से हैं परेशान तो चेहरे पर लगाएं चंदन के ये 2 फेस पैक, दमक उठेगी त्वचा

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 22, 2022 15:50 IST2022-03-22T15:46:32+5:302022-03-22T15:50:06+5:30

चेहरे पर अधिक ऑयल के आ जाने से मुंहासे, खुजली, स्किन इन्फेक्शन आदि स्किन प्रॉब्लम होने लगती हैं। इन सभी समस्याओं का एकमात्र इलाज है चंदन का फेस पैक।

Sandalwood Face pack for oily skin to get flawless skin | ऑयली स्किन से हैं परेशान तो चेहरे पर लगाएं चंदन के ये 2 फेस पैक, दमक उठेगी त्वचा

ऑयली स्किन से हैं परेशान तो चेहरे पर लगाएं चंदन के ये 2 फेस पैक, दमक उठेगी त्वचा

Highlightsचंदन के तेल या पाउडर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को निकालते हैं।अगर चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी निकालना चाहती हैं और साथ ही गोरी, निखरी त्वचा की भी चाहत है तो ये फेस पैक आपको बेहतरीन रिजल्ट देगा। 

ऑयली स्किन वाले हमेशा ही अपनी त्वचा से परेशान रहते हैं। गर्मी में तो उन्हें दिक्कत होती ही है, सर्दियों में भी चेहरे का यह ऑयल पीछा नहीं छोड़ता है। बदलते हुए मौसम में ऑयली स्किन और भी अधिक परेशान करती है और इसकी देखभाल पहले से अधिक करनी पड़ती है। 

अगर आप इन दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो हम आज आपको यहां ऑयली स्किन को ठीक करने के 2 फेस पैक बताने जा रहे हैं। इन दोनों फेस पैक में चंदन का इस्तेमाल किया जाएगा। चंदन के तेल या पाउडर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को निकालते हैं।

चेहरे पर अधिक ऑयल के आ जाने से मुंहासे, खुजली, स्किन इन्फेक्शन आदि स्किन प्रॉब्लम होने लगती हैं। इन सभी समस्याओं का एकमात्र इलाज है चंदन का फेस पैक। आइए जानते हैं फेस पैक बनाने के दो आसान तरीके:

पहला फेस पैक: चंदन, टमाटर, मुल्तानी मिट्टी

अगर चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी निकालना चाहती हैं और साथ ही गोरी, निखरी त्वचा की भी चाहत है तो ये फेस पैक आपको बेहतरीन रिजल्ट देगा। 

इसके लिए आपको चाहिए

1/2 चम्मच चंदन पाउडर

1/2 चम्मच टमाटर का रस

1/2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी

गुलाब जल

फेस पैक बनाने की विधि

एक बाउल में चन्दन पाउडर और टमाटर का रच मिला लें। जब पतला पेस्ट बन जाए तो ऊपर से मुल्तानी मिट्टी दाल दें। थोड़ा-थोड़ा करके गुलाब जल मिलाएं। ध्यान रहे कि पेस्ट अधिक गाढ़ा ना हो, ना ही इतना पतला हो कि चेहरे पर लगाते ही सूखने लगे। पेस्ट तैयार होने के बाद चेहरे और गर्दन पर इसे लगा लें। सोखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

दूसरा फेस पैक: चंदन, संतरा

सप्ताह में महज दो बार इस फेस पैक का चेहरे पर इस्तेमाल करने से ऑयल से छुटकारा मिलेगा। अनचाहे ऑयल और गंदगी दोनों का सफाया होगा। इसके साथ ही संतरे के एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से स्किन इन्फेक्शन से बहे छुटकारा मिलेगा।

इसके लिए आपको चाहिए 

1 चम्मच संतरे के छिलकों पाउडर

1 चम्मच चंदन पाउडर

1 से 2 चम्मच गुलाब जल

फेस पैक बनाने की विधि 

एक बाउल में संतरे के सूखे छिलकों का पाउडर और चंदन पाउडर डालें। ऊपर से गुलाब जल थोड़ा-थोड़ा मिलाते रहें। तीनों चीजों को अह्च्से तरह मिलाएं ताकि गांठ ना बनने पाए। पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें और 15 से 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 

Web Title: Sandalwood Face pack for oily skin to get flawless skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे