लाइव न्यूज़ :

बियर, प्याज, अंडा जैसी 5 चीजों के गलत यूज से हेयर डैमेज-गंजेपन का खतरा, सही तरीका दिलाएगा मजबूत-घने बाल

By गुलनीत कौर | Updated: January 16, 2019 11:05 IST

बालों में अंडा लगाने से बाल को जड़ों से मजबूती और शाइन मिलती है। लेकिन अक्सर लोग यह नहीं जानते कि अंडे की सफेदी बालों में चिपक जाती है और जल्दी निकलती नहीं है।

Open in App

खुद को सुन्दर बनाने और उस खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आजकल हर दूसरा इंसान नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है। इसका सारा श्रेय इंटरनेट को जाता है जहां हमें अपनी त्वचा और बालों को खूबसूरत बनाने के लिए कई सारी होम रेमेडीज मिल जाती हैं। लेकिन इनमें भी कुछ तरीके ऐसे हैं जो हमें फायदा देने की बजाय नुकसान पहुंचा रहे हैं। 

यहां हम आपको 5 ऐसे पॉपुलर घरेलु नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं को कहने को तो बालों को मजबूत और लंबे बनाने का काम करते हैं लेकिन अंत में हमें उलटा रिजल्ट मिलता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि हमें इन्हें ट्राई करने का सही तरीका और सही मात्रा नहीं मालूम। आइए जानते हैं:

1) बालों में बियर

बालों में शाइन लाने और उन्हें जड़ों से मजबूत बनाने के लिए बियर का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक सफल तरीका कहलाता है। लेकिन तभी जब हमें मालूम हो कि हमें अल्कोहल की कितनी मात्रा वाली बेयर का इस्तेमाल करना है। यदि बेयर में अल्कोहल की ज्यादा मात्रा हो तो बाल नीचे से जल जाते हैं।

क्या करें: बालों में बियर लगाने से पहले हमेशा उस बेयर को उबाल लें। या फिर बियर को बालों में लगाकर छोड़ें नहीं। इसे पानी की तरह बालों में डालें और साथ ही उसी समय पानी डालकर निकाल भी दें। इसके ज्यादा देर तक बालों में रहने से बाल डैमेज हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: गलत तेल, शैम्पू, हेयरस्टाइल से भी बाल होते हैं खराब, जानें हेयर केयर के 9 नियम

2) बालों में प्याज

बालों को टूटने-झड़ने से रोकने और हेयर ग्रोथ बढ़ाने के लिए बालों में प्याज का इस्तेमाल किया जाता है। प्याज का पानी स्कैल्प और पूरे बालों पर लगाया जाता है। लेकिन बहत कम लोग जानते हैं कि प्याज में अत्यधिक मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्कैल्प पर अधिक देर टिके रहने से इन्फेक्शन भी पैदा कर सकते हैं।  यदि स्कैल्प पर कोई खरोच आई हो तो प्याज का रस उसे जलाकर दर्द पैदा करता है।

क्या करें: अगर पहले से स्कैल्प पर कोई इन्फेक्शन या खरोच है तो प्याज या लहसुन का पानी अथवा मास्क ना लगाएं। प्याज के पानी को कभी भी अकेला ना लगाएं क्योंकि इसकी स्मेल जल्दी जाती नहीं है। इसमें उन चीजों का इस्तेमाल करें जो बालों में खुशबू लाए।

3) बालों में अंडा

अमूमन सभी लोग जानते हैं कि बालों में अंडा लगाने से बाल जड़ों से मजबूत बनते हैं और इसके पोषक तत्व हेयर ग्रोथ के साथ बालों में शाइन में लाते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को यह मालूम होगा कि अंडे की सफेदी बालों में चिपक जाती है और जल्दी निकलती नहीं है। और अगर यह पूरी तरह ना निकले तो बालों को इससे नुकसान होता है।

क्या करें: अंडा लगाने से बालों को नुकसान नहीं होता लेकिन अंडा लगाने के बाद इसे बालों से निकालने के लिए हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। अगर अंडा लगाने के बाद बालों में गर्म पानी डाला जाएगा तो अंडे की सफेदी गर्माहट से फूल जाएगी और बालों में चिपक जाएगी। फिर इसे निकालना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में अंडे की बदबू भी बालों से नहीं जाएगी।

यह भी पढ़ें: बालों को जड़ों से खराब करती है ऐसी कंघी (हेयर ब्रश), देखें कहीं आप भी तो नहीं करते इसका इस्तेमाल

4) बालों में नारियल तेल

रूखे, बेजान बालों को ठीक करने के लिए लोग रोजाना बालों में तेल लगाने की सलाह देते हैं। नारियल तेल हो या कोई भी अन्य तेल, इनके इस्तेमाल से बालों में नमी आती है और नेचुरल ऑइल बना रहता है लेकिन बालों में तेल लगाना हर किसी के लिए सफलपॉजिटिव साबित नहीं होता है। अगर बालों में कलर हो रखा हो तो तेल ना लगाएं। यह रंग को फीका कर देगा।

क्या करें: जिस भी हेयर स्टाइलिस्ट से बालों को कलर करवाएं उससे उनकी देखभाल और संबंधित हेयर प्रोडक्ट के बारे में जरूर जान लें। आपको बालों में तेल लगाना चाहिए या नहीं और किस तरह का तेल लगाना है, यह जान लें। तभी बालों का रंग बरकरार रहेगा। 

5) बालों में नमक

हेयर ग्रोथ रुक जाए या स्कैल्प पर इन्फेक्शन हो तो बालों में नमक लगाने की सलाह दी जाती है। स्कैल्प पर नमक रगड़कर फिर ऊपर से पानी डालकर बालों को धोया जाता है। लेकिन ऐसा तभी करें जब स्कैल्प पर किसी तरह का कोई जख्म या खरोच ना हो। नहीं तो स्कैल्प पर जोरदार जलन होगी।

क्या करें: स्कैल्प और बालों पर नमक लगाना यकीनन एक अच्छा नुस्खा है लेकिन ऐसा करते समय ध्यान रखें कि बाल सूखे ना हों। पहले बालों में तेल लगा लें या फिर पानी से इन्हें गीला कर लें। नहीं तो नमक के प्रभाव से बालों पर बुरा असर होगा। 

टॅग्स :हेयर केयरघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: साड़ी या सूट..., हर आउटफिट्स पर परफेक्ट है ये हेयरस्टाइल, मिनटों में बनकर होगा तैयार

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

स्वास्थ्यहड्डियों में कट कट की आवाज और जोड़ों के दर्द से मिलेगा आराम, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें...

स्वास्थ्यWeight Loss: पेट की चर्बी और मोटापा कैसे कम करें, अपनाएं ये डाइट टिप्स

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन