बालों को जड़ों से खराब करती है ऐसी कंघी (हेयर ब्रश), देखें कहीं आप भी तो नहीं करते इसका इस्तेमाल

By गुलनीत कौर | Published: January 8, 2019 12:52 PM2019-01-08T12:52:49+5:302019-01-08T12:52:49+5:30

बालों के डैमेज करने के पीछे कंघी या हेयर ब्रश भी जिम्मेदार होता है। कंघी या ब्रश अगर मैला हो, कई दिनों से साफ ना किया गया हो तो उसकी गंदगी स्कैल्प पर चिपकने लगती है।

Dirty comb or hairbrush can cause damage to hair and scalp, know how to clean comb and hair brushes | बालों को जड़ों से खराब करती है ऐसी कंघी (हेयर ब्रश), देखें कहीं आप भी तो नहीं करते इसका इस्तेमाल

hair brush

बालों के टूटने-झड़ने पर सबसे पहला इल्जाम हम मौसम पर लगातें हैं। यह सच है कि बदलते मौसम के कारण स्किन और बालों पर इसका बुरा असर होता है, लेकिन अगर सही देखभाल की जाए तो इसे रोका भी जा सकता है। दूसरी जिम्मेदारी हम तेल और शैम्पू पर डालते हैं। इनके गलत चुनाव की वजह से बाल कमजोर बनते हैं। लेकिन इसके अलावा एक और कारण है जो हमारे बालों को खराब कर रहा है और वह है हमारी 'कंघी' या 'हेयर ब्रश'।

बालों के डैमेज करने के पीछे कंघी या हेयर ब्रश भी जिम्मेदार होता है। कंघी या ब्रश अगर मैला हो, कई दिनों से साफ ना किया गया हो तो उसकी गंदगी स्कैल्प पर चिपकने लगती है। इसलिए यहां हम कंघी/ब्रश साफ करने का बेहद आसान तरीका बता रहे हैं। इसे सप्ताह में कम से कम एक बार ट्राई जरूर करें। कंघी साफ रहेगी और स्कैल्प स्वस्थ रहेगा। जिसके चलते बालों का टूटना-झड़ना कम होकर बालों को आवश्यक ग्रोथ प्राप्त होगी।

कंघी/ब्रश साफ करने का तरीका:

इसके लिए आपको चाहिए - गर्म पानी, टूथपिक या पिन, टूथब्रश, एक बड़ा बाउल, शैम्पू या डिटर्जेंट, तौलिया, हेयर ड्रायर, कैंची (जरूरत पड़ने पर ही)

स्टेप 1) - सबसे पहले अपनी उंगलियों से ही कंघी या ब्रश में फंसे हुए बालों को निकालें। अगर आपके पास कंघी है तो बाल फिर भी आसानी से निकल जाएंगे। लेकिन अगर हेयर ब्रश है और बाल अधिक उलझे हुए हैं तो कैंची की मदद लें। एक एक बाल निकाल दें।

hair brush
hair brush

स्टेप 2) - अब वह पानी तैयार करें जिसमें आपको कंघी को साफ करना है। एक बड़ा बाउल लें। उसमें गर्म पानी डालें। अब थोड़ा शैम्पू या डिटर्जेंट इसमें मिलाएं और अच्छी तरह मिला दें।

यह भी पढ़ें: गलत तेल, शैम्पू, हेयरस्टाइल से भी बाल होते हैं खराब, जानें हेयर केयर के 9 नियम

स्टेप 3) - अब कंघी को इस गर्म पानी में डुबो दें। कम से कम 15-20 मिनट डूबे रहने दें। इसके बाद कंघी को निकालें। टूथब्रश से कंघी के दांत साफ करें। इनमें फंसा हुआ कचरा निकालें।

स्टेप 4) -  इसके बाद कंघी को दोबारा पानी में डालकर धो लें। एक बार फिर चेक करें कि कहीं कोई गंदगी रह तो नहीं गई है। अगर कंघी पूरी तरह साफ हो जाए तो तौलिये से इसे पोंछ लें। कंघी को तुरंत इस्तेमाल करना हो तो हेयर ड्रायर से इसे सुखा लें। 

नोट: अगर आपको लगता है कि साधारण शैम्पू या डिटर्जेंट से कंघी साफ नहीं हो पाएगी और उसे डीप क्लींजिंग की जरूरत है तो शैम्पू/डिटर्जेंट की बजाय सेब का सिरका इस्तेमाल करें। गर्म पानी में इसे मिलाएं और इसमें कंघी को डुबो दें। यह तेजी से पाना असर दिखाएगा। 

Web Title: Dirty comb or hairbrush can cause damage to hair and scalp, know how to clean comb and hair brushes

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे