सर्दियों की धूप से भी होती है स्किन टैनिंग, बचने के लिए तुरंत करें ये काम, 10 मिनट में होगा असर

By गुलनीत कौर | Published: November 30, 2018 01:43 PM2018-11-30T13:43:12+5:302018-11-30T13:43:12+5:30

सर्दियों में स्किन टैनिंग से छुटकारा पाना और भी मुश्किल हो जाता है। इसके पीछे का कारण है रूखी और बेजान त्वचा। 

Natural ways to get rid of Skin tanning in winters | सर्दियों की धूप से भी होती है स्किन टैनिंग, बचने के लिए तुरंत करें ये काम, 10 मिनट में होगा असर

सर्दियों की धूप से भी होती है स्किन टैनिंग, बचने के लिए तुरंत करें ये काम, 10 मिनट में होगा असर

अगर आपको ऐसा लगता है कि स्किन टैनिंग केवल गर्मियों में होती है तो आप बिलकुल गलत हैं। सर्दियों में भी धूप में अधिक देर रहने से स्किन टैनिंग होती है। और बुरी बात ये है कि सर्दियों में स्किन टैनिंग से छुटकारा पाना और भी मुश्किल हो जाता है। इसके पीछे का कारण है रूखी और बेजान त्वचा। 

सर्दियों में स्किन पर आवश्यक ऑइल की कमी के कारण ये टैनिंग स्किन से जल्दी निकलती नहीं है। तो अगर आप भी सर्दियों में गर्माहट पाने के लिए घंटों तक धूप में रहते हैं या दिनभर में आपका सूरज की किरणों से अधिक संपर्क होता है तो आपको स्किन टैनिंग को सबसे आसान और असरदार नुस्खों के बारे में जानना चाहिए।

ये सभी उपाय धूप से लौटे ही करें। उस समय आपकी स्किन सूरज की कारणों से ताजा ताजा ही प्रभावित हुई होती हैं। यदि उसी समय टैनिंग को खत्म करने का काम कर लिया जाए तो स्किन जल्दी रिपेयर भी हो जाती है और टैनिंग का स्किन पर अधिक असर नहीं होता। मगर डेरी करने पर टैनिंग स्किन की अंदरूनी परतों पर भी काम करने लगती है। 

सर्दियों में टैनिंग से छुटकारा पाने के 4 उपाय:

1. टमाटर

सूरज की किरणों से झुलसी हुई त्वचा को ठीक करने के लिए तुरंत 2 टमाटर पीस लें और उसे चेहरे या जिस भी त्वचा पर सूरज की किरणों का बुरा असर हुआ हो वहां बस लगा लें। रस को सूखने के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। रोजाना टमाटर लगाने से त्वचा की सुंदरता भी बनी रहती है और चेहरे पर ग्लो आता है।

2. नींबू

सूरज की हानिकारक किरणें त्वचा की ऊपरी परत के स्किन सेल्स को हानि पहुंचाती हैं। अगर ये डेड स्किन सेल्स समय रहते निकाले ना जाएं तो ये धीरे-धीरे त्वचा को काला करने का काम करते हैं। इसलिए सन टैनिंग होते ही नींबू को बीच से काटकर उसे त्वचा पर रगड़ें। कुछ देर रगड़ने के बाद पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें: बेदाग़ सुंदरता के लिए हल्दी मास्क में मिलाएं ये एक चीज, लगातार 7 दिन करें इस्तेमाल

3. आलू

आलू में स्किन को ब्लीच करने के तत्व होते हैं। यह त्वचा के रंग को हल्का करने में मदद करता है। सन टैनिंग ठीक करने के लिए आलू को क्रश कर लें और इसे प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं। कम से कम 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। चाहें तो इसे लगाने से पहले स्किन पर थोड़ा रगड़ भी सकते हैं।

4. कच्चा दूध

केवल कच्चा दूध या इस दूध में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर इसे टैन्ड स्किन पर लगाएं। कम से कम 15 मिनट लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। कच्चा दूध गहरी हो रही स्किन के रंग को हल्का करेगा और डेड स्किन सेल्स को भी बाहर निकाल देगा। 

Web Title: Natural ways to get rid of Skin tanning in winters

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे