कान फिल्म फेस्टिवल में मल्लिका शेरावत ने रिपीट की 5 साल पुरानी ड्रेस, बताया ऐसा करने का कारण

By गुलनीत कौर | Updated: May 21, 2019 11:34 IST2019-05-21T11:32:28+5:302019-05-21T11:34:06+5:30

इस साल मल्लिका शेरावत ने कान फिल्म फेस्टिवल में एक ऐसी ड्रेस पहनी है जिसके वजह से वे सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, आप भी जानिए इस ड्रेस की खासियत

Mallika Sherawat wore 5 years old dress for Cannes Film Festival 2019, posted picture on instagram saying its her favorite dress | कान फिल्म फेस्टिवल में मल्लिका शेरावत ने रिपीट की 5 साल पुरानी ड्रेस, बताया ऐसा करने का कारण

कान फिल्म फेस्टिवल में मल्लिका शेरावत ने रिपीट की 5 साल पुरानी ड्रेस, बताया ऐसा करने का कारण

Highlightsकान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत इस साल 14 मई से हुई16 मई को कंगना रानौत और दीपिका पादुकोण ने कान के रेड कार्पेट पर एंट्री ली थीरविवार 19 मई को ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या के साथ के साथ वेनेट के रेड कार्पेट पर एंट्री लीफिलहाल दर्शकों को सोनम कपूर का फेस्टिवल में आने का इन्तजार है

इंटरनेशनल इवेंट कान फिल्म फेस्टिवल में भारत की ओर से कई हसीनाएं भाग लेती हैं। मल्लिका शेरावत भी इन सेलेब्रिटी में से एक हैं। भारत से कान जाने वाली अधिकतर सेलेब्रिटी किसी ना किसी ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए वहां जाती हैं। मल्लिका बीते कई सालों से इस इवेंट का हिस्सा बन रही हैं। मल्लिका के रेड कार्पेट लुक से लेकर इंटरव्यूज की भी हर साल चर्चा होती है। मगर इस बार मल्लिका किसी और कारण से कान में खबरों में बनी हुई हैं। ये कारण है मल्लिका द्वारा कान में पहनी गई ड्रेस।

जी नहीं, हम मल्लिका के रेड कार्पेट लुक की बात नहीं कर रहे हैं। उकउनकी रेड कार्पेट तस्वीरें अभी तक सामने नहीं आई हैं। कान में एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिका ने एक ड्रेस पहनी है। ये एक ब्लू कलर की ड्रेस है जो हूबहू उस ड्रेस जैसा ही लुक दे रही है जो मल्लिका ने ठीक 5 साल पहले साल 2014 के कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट इवेंट में पहनी थी।

इसका मतलब है कि मल्लिका ने 5 साल बाद अपनी ड्रेस रिपीट की है। मगर ड्रेस को मल्लिका ने काफी हद तक छिपाते हुए पहना है। मल्लिका ने ड्रेस के ऊपर लॉन्ग ट्रेंच कोट पहना है जो आगे बाजुओं तक ड्रेस को कवर कर रहा है। केवल ड्रेस का फ्रंट से की-होल डिजाईन और ड्रेस की कलर दिखाई दे रहा है जिससे सिर्फ यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह 5 साल पुरानी ड्रेस ही है।

वैसे कयासों से इतर मल्लिका ने खुद भी इस बात का हवाला दिया है कि हो ना हो ये उनकी पुरानी ड्रेस ही है। अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट पर मल्लिका ने खुद लिखा कि ये उनके फेवरेट ड्रेस डिज़ाइनर की फेवरेट ड्रेस है। यानी ड्रेस नई नहीं है, पुरानी ही है। और ये मल्लिका की फेवरेट ड्रेस है, शायद इसलिए उन्होंने इसे इस साल के कान फेस्टिवल में रिपीट करने का सोचा है।

यह भी पढ़ें: कान में अब तक के सबसे हॉट अवतार में दिखीं ऐश्वर्या राय बच्चन, कस्टमाइज ड्रेस, इंटरनेशनल ब्रांडेड मेकअप से जीता सबका दिल

मल्लिका की ब्लू ड्रेस की खासियत

- साल 2014 के कान फिल्म फेस्टिवल में ब्लू कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में मल्लिका शेरावत ने रेड कार्पेट पर एंट्री ली थी
- ड्रेस के साथ मल्लिका ने हाई बन बनाया था और कानों में सुन्दर ईयरिंग पहने थे
- ये ड्रेस पारसी डिज़ाइनर Francois Joseph Graf ने डिजाईन की है

- ये ड्रेस बाजुओं को पूरा ढक रही थी। ड्रेस के फ्रंट में गले के पास की-होल डिजाईन है जो कि क्लीवेज को सेक्सी लुक देता है
- इस बार मल्लिका ने इस ड्रेस को खुले बालों और ट्रेंच कोट के साथ कैरी किया है
- ऐसा करने के पीछे मल्लिका का क्या कारण है यह तो नहीं पता, मगर इस तरह के लुक में वे काफी सिम्पल लग रही हैं

Web Title: Mallika Sherawat wore 5 years old dress for Cannes Film Festival 2019, posted picture on instagram saying its her favorite dress

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे