सर्दियों में होंठों को फटने और कालेपन से बचाकार खूबसूरत रखने के 5 उपाय

By उस्मान | Updated: November 24, 2018 15:04 IST2018-11-24T15:04:46+5:302018-11-24T15:04:46+5:30

सर्दियों के मौसम में होंठों के फटने और उनमें कालापन आने का अधिक खतरा होता है। इस मौसम में त्वचा के साथ-साथ होंठों की देखभाल भी जरूरी है, ताकि वे नर्म, मुलायम बने रहें। इन दिनों रूखापन भी होठों की एक बहु बड़ी समस्या है।

lips care in winter : Tips to Protect Your Lips from the Cold and treat the dry cracked chapped lips | सर्दियों में होंठों को फटने और कालेपन से बचाकार खूबसूरत रखने के 5 उपाय

फोटो- पिक्साबे

किसी की भी खूबसूरती में होंठों का बहुत महत्त्व होता है। होंठ सिर्फ आपकी मुस्कान को ही नहीं, बल्कि यह आपके व्यक्तित्व को भी निखारते हैं। सर्दियों के मौसम में होंठों के फटने और उनमें कालापन आने का अधिक खतरा होता है। इस मौसम में त्वचा के साथ-साथ होंठों की देखभाल भी जरूरी है, ताकि वे नर्म, मुलायम बने रहें। इन दिनों रूखापन भी होठों की एक बहु बड़ी समस्या है।

लिपस्टिक महिलाओं की मेकअप किट का एक बेहद अहम हिस्सा है। इससे चेहरे पर एक अलग ही निखार आ जाता है लेकिन समस्या यह है कि अध‍िकतर महिलाओं को लिपस्ट‍िक लगाने का सही तरीका ही नहीं पता होता। इसका परिणाम यह होता है खानेपीने या कपड़े पहनते समय लिपिस्टिक लिप्स से रिमूव हो जाती है या कुछ घंटों बाद ही अपने आप साफ हो जाती है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपिस्टिक लंबे समय तक आपके लिप्स पर लगी रहे, तो आपको ब्यूटी एक्सपर्ट ज्योति नंदन के इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए। 

1) लिप्स को एक्स्फोलीऐट और हाइड्रेट करें

होंठों की खराब परतों को हठाने के लिए पहले उन्हें एक्स्फोलीऐट करें। इसके बाद लिप बाम लगाएं ताकि आपके होंठ नरम और कोमल हो जाएं। सॉफ्ट और हेल्दी लिप्स पर लिपिस्टिक लंबे समय तक लगी रहती है।

2) लिप लाइनर लगाएं

इससे लिपिस्टिक को होंठों से चिपके रहने से मदद मिलती है। लिप लाइनर एक बैरियर की तरह काम करता है, लिप्स के साथ जुड़ा रहता है और होंठों के बाहर धब्बा नहीं बनने देता। इसलिए लिपिस्टिक शेड का लिप लाइनर इस्तेमाल करें। 

3) लिप प्राइमर

लिप प्राइमर आपके लिप कलर को एक बेस देता है जिससे कलर लंबे समय तक बना रहता है। यह आपकी लिपिस्टिक के लिए एक स्मूथ सरफेस बनता है और लिपिस्टिक को धब्बे से बचाता है। लिप प्राइमर में कुछ ऐसे घटक होते हैं, जो आपकी लिपिस्टिक को लंबे समय तक बनाए रखते हैं।  

4) टिश्यू पेपर से सोखना

यह एक प्रभावी तरीका है। इससे एक्स्ट्रा ऑयल को सोखने और लिपिस्टिक को धब्बे से रोकने में मदद मिलती है। पहले लिप्स पर लिपिस्टिक के पतली लेयर लगाएं। फिर एक साफ टिश्यू को कुछ सेकंड के लिए लिप्स के बीच रखें और प्रेस करें। उसके बाद उसी लिपिस्टिक की दूसरी लेयर लगाएं। 

5) पाउडर लगाएं

लिपिस्टिक लगाने के बाद एक टिश्यू पेपर अपने लिप्स पर रखें। अब ब्रश पर थोड़ा पाउडर लें और धीरे से टिश्यू पेपर के ऊपर रखकर दबाएं। टिश्यू पेपर हटा दें और लिपिस्टिक की दूसरी लेयर लगाएं।

Web Title: lips care in winter : Tips to Protect Your Lips from the Cold and treat the dry cracked chapped lips

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे