International Trade Fair 2023: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आयुर्वेद सौंदर्य उत्पादों की धूम, लोग कर रहे खरीदारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 22, 2023 06:26 PM2023-11-22T18:26:38+5:302023-11-22T18:29:24+5:30

International Trade Fair 2023: चारकोल फेसवास एक ऐसा उत्पाद है जो उत्तर भारत में छाए मौजूदा प्रदूषण के दौर में चेहरे की त्वचा को साफ करता है तथा उसमें चमक प्रदान करता है।

International Trade Fair 2023 Ayurveda beauty products are popular in international trade fair, people are buying | International Trade Fair 2023: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आयुर्वेद सौंदर्य उत्पादों की धूम, लोग कर रहे खरीदारी

सांकेतिक फोटो

Highlightsदेश में ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रिय हो रहे हैं।कई देशों में इनकी बिक्री होने लगी है।

International Trade Fair 2023: प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आयुर्वेद के परंपरागत फार्मूलों एवं जड़ी-बूटियों से निर्मित सौंदर्य उत्पाद विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। हाल नंबर-12 में हालांकि सभी प्रकार के सौंदर्य उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं लेकिन इनमें आयुथवेदा के उत्पाद लोगों को खासतौर पर लुभा रहे हैं। 

यूं तो बाजार में हर्बल सौंदर्य उत्पादों की कमी नहीं है लेकिन कुछ साल पहले आयुथवेदा ने आयुर्वेद में वर्णित फार्मूलों के आधार पर त्वचा, दांतों एवं बालों की देखरेख को लेकर उत्पादों की एक नई श्रंखला लांच की थी। इस श्रंखला में करीब सवा सौ उत्पाद अब तक जारी हो चुके हैं तथा देश में ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रिय हो रहे हैं। कई देशों में इनकी बिक्री होने लगी है।

एमिल-आयुथवेदा के निदेशक डा. संचित शर्मा के अनुसार ये उत्पाद अनूठे, दुष्प्रभाव रहित एवं प्रभावी हैं जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है, इसलिए वे इन्हें हाथोंहाथ ले रहे हैं। एक तरफ उत्पाद जहां आयुर्वेद पर आधारित हैं, वहीं लोगों की जरूरतों को भी इसमें ध्यान में रखा गया है।

जैसे चारकोल फेसवास एक ऐसा उत्पाद है जो उत्तर भारत में छाए मौजूदा प्रदूषण के दौर में चेहरे की त्वचा को साफ करता है तथा उसमें चमक प्रदान करता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर जमा तमाम प्रदूषक तत्व निकल जाते हैं। इसमें एक्टिवेटेट चारकोल, फलों के रस तथा अनेक जड़ी-बूटियों को शामिल किया गया है।  

इसी प्रकार फेसवास की गोल्डरेंज भी विशेष आकर्षण का केंद्र है। स्पाकर्लिग गोल्डवास की तीन रेंज हैं जिनमें डे क्रीम, नाइट क्रीम तथा फेस वापस शामिल है। इसमें एलिमेंटल गोल्ड के अलावा केसर मिलाया गया है। इसी प्रकार पपीते से तैयार फेसवास, खडिया, मुल्तानी मिट्टी तथा जड़ी-बूटियों से निर्मित साबुन, आयुर्वेदिक टूथपेस्ट, कुनकुमादी तेल जो चंदन, केसर, मजीठा, तिल आदि से निर्मित है।

शर्मा ने बताया कि इन उत्पादों की खूबी यह है कि यह आयुर्वेद की औषधीय मानदंडों के आधार पर निर्मित हैं। यानी यह सौंदर्य तो बढ़ाते ही हैं तथा कई प्रकार के संक्रमणों से त्वचा का उपचार और बचाव भी करते हैं। इनमें कृत्रिम रंगों एवं खुशबू की जगह प्राकृतिक रूप से जूड़ी-बूटियां डाली गई हैं जो इस कमी को दूर करती हैं।

Web Title: International Trade Fair 2023 Ayurveda beauty products are popular in international trade fair, people are buying

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे