35 साल के बाद भी दिखना चाहती हैं जवां तो चेहरे पर लगाएं होममेड स्क्रब, ब्लैक-हेड्स भी हो जाएंगे छू-मंतर

By मेघना वर्मा | Published: January 4, 2020 07:33 AM2020-01-04T07:33:28+5:302020-01-04T07:33:28+5:30

हमारे प्रकृति में कई ऐसी खास चीजें हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर दमकता हुआ निखार पा सकती हैं। ऐसी ही एक चीज है  चारकोल।

how to make homemade charcoal face scrub for glowing skin | 35 साल के बाद भी दिखना चाहती हैं जवां तो चेहरे पर लगाएं होममेड स्क्रब, ब्लैक-हेड्स भी हो जाएंगे छू-मंतर

35 साल के बाद भी दिखना चाहती हैं जवां तो चेहरे पर लगाएं होममेड स्क्रब, ब्लैक-हेड्स भी हो जाएंगे छू-मंतर

Highlightsचारकोल हमारी स्किन को टॉक्सिन्स, एक्सट्रा सीबम के बनने और केमिकल्स बचाता है।चारकोल के इस्तेमाल से चेहरे पर मुंहासे कम होने लगते हैं।

आज के समय में धूप और प्रदूषण से चेहरे की रंगत उतर जाती है। पार्लर में हजारों रूपये फूंकने के बाद भी लोगों को उनकी दमकती स्किन नहीं मिलती। कितने ही लोग ग्लोइंग स्किन के लिए लाखों रूपये प्रोडक्ट्स पर खर्च कर डालते हैं। मगर ये प्रोडक्ट्स कितनी ही बार आपके स्किन को नुकसान भी पहुंचाती है। कुछ टिप्स अपनाकर आप अपने चेहरे के दमक को वापिस प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे प्रकृति में कई ऐसी खास चीजें हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर दमकता हुआ निखार पा सकती हैं। ऐसी ही एक चीज है  चारकोल। जिसे बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में शुमार माना जाता है। मार्केट में चारकोल के फेसवॉश से लेकर फेसमास्क तक सभी मौजूद होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर पर आसानी से आपक चारकोल स्क्रब को बना सकते हैं। 

आज हम आपको चारकोल के स्क्रब को बनाने का तरीका बता रहे हैं जिसे चेहरे पर लगाकर आप अपने निखार को वापिस पा सकती हैं। 

चारकोल स्क्रब सामग्री

एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर- 1 चम्मच 
वर्जिन ऑलिव ऑयल- 1 चम्मच  
चीनी- 1 चम्मच

चारकोल स्क्रब बनाने की विधि

1. चारकोल स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले चीनी को पीस लें। 
2. अब इसमें ऑलिव ऑयल डालें। जिसे अच्छी तरह मिक्‍स कर लें। 
3. अब इसमें एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर को मिलाएं। 
4. इसके बाद इन तीनों चीजों को तब तक मिक्‍स करें जब तक इसका पेस्‍ट दरदरे ब्‍लैक पेस्‍ट में ना बदल जाए। 


5. आपका चारकोल स्‍क्रब तैयार है।
6. इसे अपने चेहरे पर 2 मिनट के लिए लगा लें। 
7. फिर अपने हल्के हाथों से कम से कम 5 मिनट के लिए स्‍क्रब करें।
8. अपने चेहरे को साफ करके कोई अच्‍छा सा मॉइश्‍चराइजर लगा लें। 

चारकोल स्क्रब के फायदे

चारकोल हमारी स्किन को टॉक्सिन्स, एक्सट्रा सीबम के बनने और केमिकल्स बचाता है। ये आपकी स्किन को बेदाग और ग्लोइंग बनाता है। इसके साथ ही चारकोल आपके स्किन से सभी ब्लैक हेड्स को भी दूर कर देता है। जिसके बाद आपके चेहरे से सारी गंदगी साफ हो जाएगी। डिटॉक्सीफाइंग और क्लीनजिंग गुणों के कारण चारकोल के इस्तेमाल से चेहरे पर मुंहासे कम होने लगते हैं। यह हमारी त्वचा से एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को सोख लेता है, जिससे वह बिल्‍कुल नॉर्मल लगती है।

Web Title: how to make homemade charcoal face scrub for glowing skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Fashionफैशन