आजकल पुरुषों में दाढ़ी बढ़ाने का ट्रेंड आ गया है। इसे फैशन स्टेटमेंट माना जाता है। विभिन्न शोध के अनुसार लड़कियों को भी दाढ़ी वाले पुरुष अधिक पसंद आते हैं। क्लीन शेव वाले पुरुषों से दूर भागती हैं लड़कियां। शोध के अनुसार दाढ़ी रखने वाले पुरुषों को लड़कियां सेक्सी, कूल और रौबदार मानती हैं। ये चीजें उन्हें लड़कों की ओर आकर्षित करती हैं।
मगर सभी लड़कों की दाढ़ी हो और वह परफेक्ट लुक भी दे, ऐसा जरूरी नहीं। कुछ लोगों को दाढ़ी आती तो है मगर सही हेयर ग्रोथ ना होने की वजह से वह चेहरे की लुक को खराब करती है। आजकल थोड़ी लंबी दाढ़ी रखने का भी रिवाज है। लेकिन ये तभी मुमकिन है जब दाढ़ी के बालों की ग्रोथ अच्छी हो और हेल्दी बाल भी आएं।
अगर आप भी घनी और आकर्षक दाढ़ी चाहते हैं तो आपको उसके लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी। दाढ़ी के बालों को सिर्फ के बालाओं की तरह ही समय से शैम्पू करना होगा। इसके अलावा इनमें तेल भी लगाएं। तेल की बात करें तो बाजारी तेल कई आते हैं लेकिन अगर घर पर ही एक खास तेल बनाएंगे तो लंबी, आकर्षक दाढ़ी जल्द ही मिल जाएगी। आइए आपको बताते हैं तेल बनाने की विधि।
दाढ़ी के लिए घर पर तेल बनाने की सामग्री
- एक शीशे वाली बोतल- नारियल या बादाम तेल- एसेंशियल ऑइल- आई ड्रॉपर
यह भी पढ़ें: गर्मियों में मर्दों की स्किन को भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत, त्वचा पर ये 4 चीजें लगाए बिना धूप में ना निकलें
बियर्ड ऑइल बनाने की विधि (Easy beard oil recipe in hindi)
- सबसे पहले एक शीशे वाली बोतल लें। अगर आप पहली बार ऑइल बना रहे हैं तो छोटी बोतल से शुरू करें। बोतल के लिए प्लास्टिक की बजाय शीशे वाली बोतल का ही इस्तेमाल करें। इसमें तेल जल्दी खराब नहीं होता और लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है- अगर आपको बोतल मिल जाए तो अब इसमें एक बेसिक तेल डालें। आप किसी भी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको ठीक लगे। जैसे कि नारियल तेल, बादाम तेल, जोजोबा ऑइल, आंवला तेल, एलो वेरा तेल, ब्राह्मी तेल, इनमें से किसी भी तेल का इस्तेमाल करें- तेल से बोतल को भर दें। उतना ही भरें जितना आपको लगे कि आप इस्तेमाल कर पाएंगे। तेल पहली बार जितना कम बनाएं उतना ही बेहतर होगा- बोतल में तेल डालने के बाद आई ड्रॉपर की पुराणी शीशी से ऊपर से आई ड्रापर निकाल लें। इसे साफ करके इसमें कोई भी अपनी पसंद का एसेंशियल हेयर ऑइल भरकर बोतल में 4 से 5 बूंदें डालें- एसेंशियल हेयर ऑइल के लिए आपको अधिक सोचने की जरूरत नहीं है। आपको जिस भी तेल की महक अच्छी लगे, आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सभी एसेंशियल हेयर ऑइल बालों के लिए अच्छी होते हैं- दोनों चीजों को डालने के बाद बोतल को ऊपर से बंद करें और अच्छी तरह शेक करें। दोनों तेल मिक्स हो जाएंगे। अब यह तेल इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। दिन में कम से कम एक बार लगाएं। चाहे तो रात को लगाकर सो जाएं और सुबह वॉश कर लें