चेहरे पर मुहांसे निकल आए तो आपकी खूबसूरती और आपका कॉन्फिडेंस कम हो जाता है। मुहांसे के निशान और उसके दर्द असहनीय होते हैं। मुहांसों के लिए आप कई सारे केमिकल और प्रोडक्ट को भी यूज करते होंगे। मगर आप घर पर ही बने फेस मास्क से मुहासों से छुटकारा पा सकते हैं।
एलोवेरा जेल और हल्दी से बने फेसपैक आपके चेहरे पर मुहासें के निशान को मिटाते हैं साथ ही ये आपके फेस को क्लीन भी करते हैं। हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण आपकी स्किन को इंफेक्शन से बचाता है। आइए आपको बताते हैं कैसे बनाए हल्दी और एलोवेरा का फेसपैक।
एलोवेरा फेस पैक बनाने के लिए जरूरी सामग्री
1. फ्रेश एलोवेरा जेल2. आधा चम्मच हल्दी3. चन्दन पाउडर4. थोड़ा सा कच्चा दूध5. रोज वाटर या गुलाब जल एलोवेरा फेस पैक बनाने की विधि
1. इसे बनाने के लिए सभी सामग्रियों को एक साथ एक बाउल में ले लें। 2. सभी को अच्छी तरह से मिला लें। 3. एक थिक पेस्ट बनकर रेडी हो जाएगा। 4. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर ब्रश की मदद से ऊपर की तरफ लगाएं।5. 5 से 7 मिनट तक इसे लगाए रखने के बाद इसे नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।6. हफ्ते में 2 से 3 बार इसे लगाने से आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।