लाइव न्यूज़ :

इन आसान तरीकों से चेहरे की झाइयां हटाएं, बढ़ती उम्र में भी दिखें खूबसूरत

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 15, 2018 07:25 IST

Home Remedies to get rid of Pigmentation & Heat Spots in easy ways: चंदन की सहायता से पिग्मेंटेशन की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

Open in App

(नीलोफर)

चेहरे की झाइयां यानी पिग्मेंटेशन का मतलब है चेहरे पर पड़ने वाले काले धब्बे। कई बार यह धब्बे नाक के आसपास ज्यादा हो जाते हैं और चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ते हैं। इन धब्बों को हटाना आसान नहीं होता।

इसके लिए हम बेबी क्रीम, कंसीलर और दूसरी अन्य रसायनयुक्त क्रीम्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनका फायदा होने की बजाय नुकसान ज्यादा होता है। त्वचा पर होने वाले इन धब्बों को कैसे दूर किया जाए, आइये जानें -

1. सनस्क्रीन न भूलें

कम से कम 20 एसपीएफ वाले सनस्क्रीन का चयन करें। घर से बाहर निकलने से 20 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं ताकि वह त्वचा में अच्छी तरह समाहित हो जाए। अगर आप धूप में लंबे समय तक रहती हैं तो इसे बार-बार लगाएं। समुद्रतट या बफीर्ली जगहों पर रहने के दौरान सूर्य की किरणों का हमारी त्वचा पर ज्यादा बुरा असर होता है। क्योंकि सूर्य का रेडिएशन इन जगहों पर ज्यादा रिफ्लेक्ट करता है। अपनी त्वचा को सूर्य की किरणों के बुरे असर से बचाने के लिए हर 20 से 30 मिनट के बाद त्वचा पर इसे बार बार लगाएं।

2. स्क्रब

बादाम के द्वारा एक अच्छा फेशियल स्क्रब तैयार किया जा सकता है। गर्म पानी में थोड़ी देर तक बादाम को भिगोकर रखें, उनके छिलके उतारकर उन्हें अच्छी तरह सुखा लें और पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को एक एयर टाइट जार में रखें। सुबह के समय उसमें थोड़ा दही या ठंडा दूध मिलाएं और इस मिक्सचर को अपनी त्वचा पर लगाएं और थोड़ी देर बाद इसे पानी से धो लें। चावल के पाउडर को दही में डालकर भी ऑयली स्किन के लिए स्क्रब तैयार किया जा सकता है।

3. मास्क

खीरे और पपीते के पल्प में एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद, 4 टी स्पून ओट मील, एक टी स्पून लेमन जूस मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर रखें और एक घंटे बाद उससे मुंह धो लें। इसे सप्ताह में दो बार लगाएं।

4. मॉश्चराइजर, टोनर

दो टेबल स्पून खीरे का जूस, एक टेबल स्पून लेमन जूस और इतनी ही मात्र में गुलाबजल में शुद्ध ग्लिसरीन मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे और बाजुओं पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। यह त्वचा को टाइट करता है और इसे टोनिंग और मॉश्चराइज करता है।

5. चंदन

चंदन की सहायता से पिग्मेंटेशन की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। एक बाउल में चंदन पाउडर और गुलाबजल को मिक्स करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें। उसके बाद हल्के गर्म पानी से मुंह को धो लें।

ये भी पढ़ें: हेयर कलर कराने के बाद फॉलो करें ये 10 आसान टिप्स, बालों से जल्दी नहीं छूटेगा रंग

6. कोकोनट ऑयल

कोकोनट ऑयल हमारी त्वचा को सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से सुरक्षित रखता है। चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ करें और चेहरे पर थोड़ा कोकोनट ऑयल लेकर थोड़ी देर मसाज करें ताकि यह चेहरे की त्वचा में अच्छी तरह समाहित हो।

मसाज करने के बाद 20 से 25 मिनट तक चेहरे पर तेल को लगा रहने दें, इसके बाद पानी से धो लें। इसे सप्ताह में कम से कम तीन बार जरूर करे। 

टॅग्स :स्किन केयरब्यूटी टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यरोजाना सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D की कमी का खतरा, अध्ययन...

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

स्वास्थ्यहड्डियों में कट कट की आवाज और जोड़ों के दर्द से मिलेगा आराम, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें...

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन