लंबी, घनी आई लैशेज पाने के 3 आसान तरीके, एक का भी इस्तेमाल हफ्ते में दिलाएगा रिजल्ट

By गुलनीत कौर | Published: September 10, 2018 10:11 AM2018-09-10T10:11:36+5:302018-09-10T10:11:36+5:30

Natural ways to get get long and healthy eyelashes: रोजाना रात सोने से पहले किए गए ये उपाय एक ही सप्ताह में दिला सकते हैं घनी आई लैशेज।

How to get long and strong eyelashes naturally in hindi | लंबी, घनी आई लैशेज पाने के 3 आसान तरीके, एक का भी इस्तेमाल हफ्ते में दिलाएगा रिजल्ट

लंबी, घनी आई लैशेज पाने के 3 आसान तरीके

चेहरा हमारी पर्सनालिटी का प्रतिनिधित्व करता है और इस चेहरे की खूबसूरती को बयां करती हैं आंखें। महज आंखों के सुन्दर होने से ही पूरा चेहरा आकर्षक लगने लगता है। इसलिए अक्सर महिलाओं की यह कोशिश होती है कि उनकी आंखें खूबसूरत दिखें। आंखों को सुंदर दिखाने के पीछे आई लैशेज यानी पलकों का बड़ा योगदान होता है। लेकिन अगर आपकी पलकें घनी नहीं हैं तो उन्हें आगे बताए जा रहे 3 में से किसी भी एक घरेलू नुस्खे के रेगुलर इस्तेमाल से घना बनाएं। महज एक सप्ताह में आपको बेहतरीन रिजल्ट मिल सकता है। 

1. कैस्टर ऑयल

उंगली की मदद से या फिर आई लैशेज ब्रश की मदद से पलकों पर कटर ऑयल लगाकर सो जाएं। एक सप्ताह तक रोजाना रात इस प्रयोग को करें। पलकें यकीनन लंबी और घनी बन जाएंगी। कैस्टर ऑयल को पलकों के अलावा आई ब्रोज पर भी इस्तेमाल करके घनी आई ब्रोज पा सकती हैं। 

2. विटामिन-ई कैप्सूल

मार्केट में आसानी से विटामिन-ई का कैप्सूल मिल जाता है। इसे तोड़कर पलकों पर लगाएं। चाहें तो लगाकर सो जाएं या फिर लगाने के आधे घंटे के बाद निकाल भी सकती हैं। विटामिन-ई से बालों की ग्रोथ होती है। विटामिन-ई कैप्सूल का इस्तेमाल पलकों के अलावा आई ब्रोज और सिर के बालों पर भी करेंगी तो यहां के बालों की ग्रोथ भी अच्छी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: क्या हर दूसरे दिन फेस मास्क लगाना सही है? जानें हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए फेस पैक

3. मसाज भी आएगी काम

आखों की आई लिड से ही पलकों के बालों की ग्रोथ होती है और यहां का ब्लड फ्लो यदि अच्छा होगा तो ग्रोथ में तेजी आएगी। दोनों हाथों की रिंग फिंगर यानी तीसरी उंगली से आई लिड की कम प्रेशर देते हुए 5 से 10 मिनट रोजाना मसाज करें। इस मसाज से रक्त का प्रवाह बढ़ेगा और हेयर ग्रोथ में मदद मिलेगी।

English summary :
Ladies love long and fluttering eyelashes. Explore some natural ways to grow long eyelashes instead. Read this article to discover the ways to get long and healthy lashes by using these simple home remedies. Take a look at the easy ways to make eyelashes longer and beautiful naturally.


Web Title: How to get long and strong eyelashes naturally in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे