सफेद दाढ़ी को आप इन 5 तरीकों से कर सकते हैं काला

By मेघना वर्मा | Updated: February 22, 2018 18:54 IST2018-02-22T15:26:56+5:302018-02-22T18:54:16+5:30

कच्चे पपीते में पपेन नामक एंजाइम होता है। यह त्वचा को बेहतरीन तरीके से एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाने में आपकी सहायता करता है।

how to get rid of white beard naturally | सफेद दाढ़ी को आप इन 5 तरीकों से कर सकते हैं काला

सफेद दाढ़ी को आप इन 5 तरीकों से कर सकते हैं काला

आज के फैशन ट्रेंड में लड़कों के बीच दाढ़ी रखने का क्रेज फिर से बढ़ गया है। फिल्मों के हीरो की बात करें या आम लड़कों की सभी आज अपनी दाढ़ी के रख-रखाव पर खूब खर्च कर रहे हैं। गलत खानपान और स्ट्रेस की वजह से सिर्फ सिर के बाल ही नहीं बल्कि दाढ़ी के बाल भी सफेद हो रहे हैं। इसके लिए बाजार में बहुत से प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। इनका इस्तेमाल करने से आपको बहुत सारी हानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। हालांकि आप दाढ़ी के सफेद बालों को कई विधियों से हटा सकते हैं। ऐसे कई घरेलू नुस्खे भी हैं, जो सफेद बालों से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप दाढ़ी के बाल को सफेद होने से रोक सकेंगे। 

ऐसे करें सफेद दाढ़ी को काला

दाल और आलू का करें उपयोग

आलू और दाल को साथ मिलाकर लगाने से आप मूछ के सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं। आलू और दाल से बना पेस्‍ट दाढ़ी के अनचाहे बाल को हटाने के काफी काम आता है। आलू में ब्लीचिंग के प्राकृतिक गुण होने के कारण आलू को दाल के साथ मिलाकर मूछ पर लगाने से बालों का प्राकृतिक रंग वापस आ जाता है। कच्चे आलू और भीगी हुई दाल को दाढ़ी पर लगाने से उसके रंग में बहुत फर्क देखने को मिलता है। 

फिटकरी और गुलाबजल से बनेगा काम

फिटकरी और गुलाबजल से बने पेस्‍ट को अपनी दाढ़ी के बालों पर लगाकर आप लंबे समय तक काला रख सकते हैं। इसके लिए फिटकरी को पीसकर इसके पाउडर को गुलाबजल के साथ मिलाकर दाढ़ी पर लगाना चाहिए। 

हल्दी

हल्‍दी त्वचा की लगभग हर समस्या बहुत अच्‍छा उपाय है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुणों के कारण यह बालों की बढ़त को रोकने का काफी प्रभावी तत्व भी माना जाता है। इस प्रभावी उपाय से आप दाढ़ी के सफेद बाल को आसानी से हटा सकते हैं। आप इसे पतले, घने या किसी अन्य प्रकार के बालों पर भी प्रयोग कर सकते हैं।

कच्चा पपीता

कच्चा पपीता त्वचा की समस्‍याओं और अनचाहे बालों को हटाने में काफी मददगार होता है। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो पपीता आपके लिए सबसे बेहतरीन प्राकृतिक तत्व है। कच्चे पपीते में पपेन नामक एंजाइम होता है। यह त्वचा को बेहतरीन तरीके से एक्सफोलिएट करता है तथा मृत कोशिकाओं को हटाने में आपकी सहायता करता है। इसके पेस्ट को दाढ़ी पर लगाने से भी आपकी सफेद दाढ़ी जल्द ही काली हो जाती है।  

पुदीने की चाय  

इस चाय में बालों को प्राकृतिक दिखाने के सारे गुण मौजूद होते हैं तथा यही कारण है कि आपको इसका सेवन ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। पुदीने की चाय का सेवन करके दाढ़ी के बालों की असली रंगत वापस मिलती है। यह आपके शरीर को गर्मी से भी बचाता है इसलिए गर्मियों में जितना हो सके पुदीने का सेवन करना चाहिए।

Web Title: how to get rid of white beard naturally

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे