5 स्टेप्स में पाएं नैचुरली ग्लोइंग स्किन, रोजाना फॉलो करें ये टिप्स

By गुलनीत कौर | Updated: February 27, 2018 10:17 IST2018-02-27T08:53:11+5:302018-02-27T10:17:02+5:30

Glowing skin Tips in Hindi: ठंडे या अधिक गर्म पानी से मुंह ना धोएं। हमेशा सामान्य पानी का इस्तेमाल करें।

how to get glowing skin with these 5 steps home tips | 5 स्टेप्स में पाएं नैचुरली ग्लोइंग स्किन, रोजाना फॉलो करें ये टिप्स

5 स्टेप्स में पाएं नैचुरली ग्लोइंग स्किन, रोजाना फॉलो करें ये टिप्स

त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए लडकियां महंगे क्रीम से लेकर होम रेमेडीज और डाइट में कैसे बदलाव लाए जाएं, इन सभी बातों पर ध्यान देती हैं। सभी नहीं तो कम से कम क्रीम और कॉस्मेटिक में क्या चुना जाए इसका ख्याल हर लड़की रखती है। लेकिन आज हम आपको 5 स्टेप्स बताएंगे जिन्हें अगर आप रोजाना फॉलो करेंगी तो आपकी स्किन हमेशा ग्लोइंग और फ्रेश दिखेगी।

1. भाप लें: हम कितना ही चेहरा धो क्यूं ना लें लेकिन फिर भी चेहरे के रोमछिद्रों की गदंगी को साफ करना मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में 5 से 10 मिनट भाप लें। आप चाहें तो भाप लेने वाले पानी में खास ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। 

2. चेहरा साफ रखें: भाप लेने के बाद चेहरा साफ करें। दिन में कम से कम 3 से 4 बार अपना चेहरा फेसवाश से धोएं। आपकी स्किन को जो फेसवाश सूट करता हो उसी का इस्तेमाल करें। थोड़े-थोड़े दिनों में फेसवाश बदलने की भूल ना करें। 

3. नार्मल पानी से धोएं: अधिक ठंडे या अधिक गर्म पानी से मुंह ना धोएं। हमेशा सामान्य पानी का इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन के रोमछिद्रों को खोलने में मदद करता है और गंदगी को साफ करता है। 

4. क्रीम लगाएं: चेहरा धोने के साफ साफ कपड़े से साफ कर लें और फिर आपकी स्किन टाइप के अनुसार क्रीम का इस्तेमाल करें। हल्के हाथों से चेहरे पर क्रीम या मॉइस्चराइजर लगाएं। 

5. रोजाना एक्सरसाइज करें: रोजाना सुबह या शाम के समय एक्सरसाइज जरूर करें, व्यायाम करने से चेहरे से पसीना निकलता है जो स्किन पर ग्लो लाता है। व्यायाम के अलावा सैर भी कर सकती हैं। यह आपको नेचुरल ग्लो दिलाने में मदद करेगा। 

Web Title: how to get glowing skin with these 5 steps home tips

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे