आंखों की शेप के हिसाब से लगाएंगी आई लाइनर तो चेहरा दिखेगा अट्रैक्टिव

By मेघना वर्मा | Published: February 23, 2018 11:31 AM2018-02-23T11:31:35+5:302018-02-23T12:10:04+5:30

बादामी शेप की आखों वाले लड़कियों को आंख की शुरुआत से हीआई लाइनर को पतला करते हुए लगाना चाहिए और आंख के अंत तक इसे पतला ही रखना चाहिए।

How to Do Eyeliner Based on Your Eye Shape | आंखों की शेप के हिसाब से लगाएंगी आई लाइनर तो चेहरा दिखेगा अट्रैक्टिव

आंखों की शेप के हिसाब से लगाएंगी आई लाइनर तो चेहरा दिखेगा अट्रैक्टिव

आई लाइनर ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में से एक है जो आपके लुक को कम समय में पूरा बदल देते हैं। मगर कुछ महिलायें ऐसी भी हैं जिनका मानना है कि उनके ऊपर आई लाइनर अच्छा नहीं लगता। इसका सीधा सा कारण ये है कि वो आपनी आंखों के हिसाब से आई लाइनर लगाना नहीं जानती हैं। साधारण दिनों में ऑफिस या मार्केट जाते हुए हम बिना सोचे-समझे बस यूं ही अपनी आंखों पर आई लाइनर लगा लेते हैं लेकिन आई लाइनर लगाना भी अपने आप में बड़ा ही टेकनिकल काम है। अपनी आंखों के हिस्साब से आई लाइनर को चुनकर आप अपनी खूबसूरत आंखों को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।   

1. बादामी शेप की हैं आपकी आंखे

अगर आपकी आंखें बादामी शेप की हैं तो आपको आई लाइनर लगाने में खास ध्यान रखना चाहिए। अपनी आंख की शुरुआत से आप आई लाइनर को पतला कर के लगाएं और आंख के अंत तक इसे पतला ही रखें। लिक्विड आई लाइनर का उपयोग करते समय आप उसे पतला ही लगाएं और अपने आंख से कुछ बाहर तक इसे पतले वे में ही बाहर ले जाएं और उसका विंग बनाए

2. अगर आपकी हैं गोल आंखें

गोल आंख वाली लड़कियों के चेहरे का फोकस उनकी आंखें ही बन जाती हैं, इसलिए इन लड़कियों को अपनी आंखों को हमेशा सुन्दर बनाए रखना चाहिए। गोल आंखों वाली महिलाओं को अपनी आंखों पर "वी" शेप में आई लाइनर लगाना चाहिए। आंखों के बाहरी हिस्से में विंग को ना ही बनाए तो बेहतर होगा। इसके बजाय आप अपनी आंखों के ऊपर ही मोटे से लेयर के साथ आई लाइनर लगायें। 

3. मोनोलिड आई शेप वालों को रखना चाहिए ख़ास ध्यान

अगर आपकी आंखें भी मोनोलिड शेप की हैं तो आपको अपनी आंखों पर मोटा आई लाइनर लगाना चाहिए। कोशिश करें कि अपनी आंख के बाहर विंग को ना लगाएं। ये आपकी आंख को और छोटा दिखाएंगी।

4. हुडेड है अगर आपकी आंख

हुडेड आंखे वो होती हैं जिनके आंखों के ऊपर एक्स्ट्रा स्किन होती है। ऐसी आंख वाली महिलाओं को अपने आंख पर स्मोकी मेकअप करना चाहिए और आंखों की लिड पर आई लाइनर लगाना चाहिए। कोशिश करें की अपनी आंखों के बहार तक विंग ना बनाएं। 

5. उठी हुई हैं आपकी आंखें

अगर आपकी आंखें आपके फेस पे उभरी हुई या उठी हुई हैं तो आप पर भी स्मोकी मेकअप बहुत अच्छा लगेगा। आपको अपनी आंख पर पतले से शुरू करते हुए मोटा आई लाइनर लगाना चाहिए और आंख के अंत में मोटा सा बाहर जाता हुआ विंग बनाना चाहिए। 

6. अगर आपकी आंखें हैं झुकी हुई

अगर आपकी आंखे झुकी हुई सी हैं तो आपकी आंखों पर मोटा सा विंग अच्छा लगेगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि आप को याई लाइनर पतला ही रखना है और आंखों के कॉर्नर पर भी पता विंग ही लगाना चाहिए। 

अब आप ऑफिस जा रही हों या मार्केट, पार्टी हो घर का कोई इवेंट अब आप अपनी आंखों के हिसाब से आई लाइनर लगा कर आप खुद को और भी खुबसूरत दिखा सकती हैं। 

Web Title: How to Do Eyeliner Based on Your Eye Shape

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे