कहीं फीकी ना पड़ जाए आपकी पसंदीदा ज्वेलरी की चमक, घर पर आसान तरीकों से करें देखभाल

By मेघना वर्मा | Updated: January 2, 2018 17:56 IST2018-01-02T16:55:38+5:302018-01-02T17:56:08+5:30

चांदी की ज्वेलरी को साफ करने के लिए एक खास किस्म का साबुन भी आता है, इसके इस्तेमाल से चांदी वापस चमकने लगती है।

How to clean your jewellery at home | कहीं फीकी ना पड़ जाए आपकी पसंदीदा ज्वेलरी की चमक, घर पर आसान तरीकों से करें देखभाल

कहीं फीकी ना पड़ जाए आपकी पसंदीदा ज्वेलरी की चमक, घर पर आसान तरीकों से करें देखभाल

सोने की चेन, हीरे की अंगूठी, प्लेटिनम की ईयर रिंग और भी ना जाने क्या-क्या, महिलाओं की सबसे पसंदीदा चीजों की बात करें तो ज्वेलरी का नाम जरूर आएगा। ज्वेलरी के प्रति जितना महिलाओं को क्रेज होता है उतनी ही उसकी देखभाल भी जरूरी है। वरना समय के साथ उनके पॉलिश और रंग दोनों ही उधड़ने लगेंगे। आज हम ज्वेलरी के देखभाल करने के लिए कुछ खास टिप्स बताएंगे। सिर्फ यही नहीं इन्हें साफ करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। 

सभी के लिए हो अलग डिब्बे

ज्वेलरी को सुरक्षित रखने का सबसे पहला नियम है कि सभी को अलग-अलग रखें। किसी भी ज्वेलरी को चाहे वो जिस भी धातु की बनी हो, सभी को अलग-अलग डिब्बों में रखें। इससे ना सिर्फ आपको इसे ढूंढने में सहूलियत होगी बल्कि इससे आपकी ज्वेलरी लम्बे समय तक सुरक्षित भी रहेगी। 

पानी से बचाएं

घर का कोई काम करना हो या नहाने जा रही हों, तो कोशिश करें कि अपनी सारी ज्वेलरी उतार कर नहाने जाएं। क्यूंकि पानी के संपर्क में आते ही आपकी ज्वेलरी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। सिर्फ यही नहीं किसी पार्टी में जा रही हों तो परफ्यूम का इस्तेमाल भी ध्यान से करें। इनके सम्पर्क में आने पर भी ज्वेलरी के खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।   

अमोनिया के पानी से चमक उठेगा हीरा

हीरे के अभूषणों को साफ करने के लिए आप पानी में थोड़ा सा अमोनिया मिलाकर उसमें हीरे के गहनों को साफ करें। इससे ना सिर्फ हीरे में नई चमक आएगी बल्कि रोजाना तौर पर इस्तेमाल की गई इस अंगूठी से बैक्टीरिया भी मर जाएंगे।

घर में साफ करें सोने की ज्वेलरी

सोने की ज्वेलरी को घर में साफ करने के लिए माइल्ड डिटेरजेंट को हल्के गुनगुने पानी में मिलाएं और फिर उसमें आभूषणों को डालकर हल्के ब्रश की सहायता से साफ करें। लेकिन ध्यान रहे कि बहुत देर तक ज्वेलरी को पानी में ना छोड़ें, इससे भी इनकी पॉलिश उतरने का चांस रहता है।

फॉस्फेट मुक्त साबुन से साफ करें चांदी की ज्वेलरी

चांदी के अभूषणों को साफ करने के लिए फॉस्फेट मुक्त डिटर्जेंट सा साबुन का प्रयोग करना चाहिए।
चेन और नैकलेस को कभी भी साथ में न रखें नहीं तो वो आपस में उलझ जाएंगे।

Web Title: How to clean your jewellery at home

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे