ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं संतरे के छिलके का फेस पैक, मिलेगा मनचाहा परिणाम

By मनाली रस्तोगी | Published: May 25, 2023 05:55 PM2023-05-25T17:55:59+5:302023-05-25T17:56:15+5:30

ज्यादातर महिलाएं गोरा रंग पाने के लिए फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेयरनेस क्रीम आपको गोरा तो बनाती है लेकिन आपकी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचाती है।

Homemade orange peel face packs for glowing skin | ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं संतरे के छिलके का फेस पैक, मिलेगा मनचाहा परिणाम

(फाइल फोटो)

ज्यादातर महिलाएं गोरा रंग पाने के लिए फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेयरनेस क्रीम आपको गोरा तो बनाती है लेकिन आपकी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचाती है। इसका नियमित इस्तेमाल आपकी त्वचा को बीमार भी कर सकता है। इसलिए ग्लोइंग कॉम्प्लेक्शन के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है। ऐसा ही एक घटक है संतरे का छिलका।

संतरे के छिलके से तैयार फेस पैक से आप अपने चेहरे की चमक प्राकृतिक रूप से बढ़ा सकते हैं और त्वचा की रंगत में भी निखार ला सकते हैं। संतरे के छिलकों से बना ग्लोइंग फेस पैक बनाने के लिए आपको जिन चीजों की जरूरत होगी:

-डेढ़ चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर

-½ छोटा चम्मच हल्दी

-1 चम्मच शहद

-गुलाब जब और

-कॉटन बॉल

-एक कटोरी में 1½ चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें। अब इसमें 1/2 टीस्पून हल्दी डालें और दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। जब सारी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं तो इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। ध्यान रहे कि पैक को पतला करने के लिए पानी न मिलाएं। हमें गाढ़ा पेस्ट ही चाहिए। शहद आपकी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करेगा।

-फेस पैक तैयार है, अब हम आपको बताते हैं कि इसे कैसे लगाना है। इसलिए सबसे पहले चेहरे को अच्छे से धोकर साफ कर लें। गाढ़ा होने के कारण आपको फेस पैक लगाने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है, इसके लिए आपको धीरे-धीरे पैक लगाना चाहिए। इसे कम से कम अगले 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।

इस प्रकार प्रभाव होता है

संतरे के छिलके का पाउडर मृत कोशिकाओं को हटाकर साफ और चमकदार त्वचा देता है। हल्दी पिंपल्स और उनसे होने वाले निशान को दूर करती है। जब पैक सूख जाए तो इसे उतार लें। चेहरे को साफ पानी से धो लें। इसके बाद गुलाब जल को स्प्रे या रुई में लेकर चेहरे पर लगाएं। अच्छे परिणाम के लिए इसे हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार इस्तेमाल करें। आप पाएंगी कि आपकी त्वचा बहुत ही कोमल और स्वस्थ और चमकदार हो गई है।

हफ्ते में दो से तीन बार संतरे के छिलके का फेस मास्क लगाने से चेहरे को पूरी तरह से पोषण मिलता है। मानो चेहरे पर बरस रही हो। साथ ही पिंपल्स, एक्ने, व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं भी दूर रहती हैं।

Web Title: Homemade orange peel face packs for glowing skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे