ड्राई स्किन से हैं परेशान तो घर बैठे 2 मिनट में बनाएं ये सीरम, एक हफ्ते में मिलेगी सॉफ्ट, स्मूथ त्वचा

By गुलनीत कौर | Updated: February 27, 2019 16:59 IST2019-02-27T16:59:40+5:302019-02-27T16:59:40+5:30

यह सीरम ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू के मिश्रण से बनता है। इस सीरम के रोजाना इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन जाता है और कुछ ही दिनों में त्वचा अन्दर से भी नमी युक्त हो जाती है।

Home made serum to get rid of dry skin and have naturally soft, smooth skin | ड्राई स्किन से हैं परेशान तो घर बैठे 2 मिनट में बनाएं ये सीरम, एक हफ्ते में मिलेगी सॉफ्ट, स्मूथ त्वचा

ड्राई स्किन से हैं परेशान तो घर बैठे 2 मिनट में बनाएं ये सीरम, एक हफ्ते में मिलेगी सॉफ्ट, स्मूथ त्वचा

लोग अक्सर यह कहते हैं कि ऑयली स्किन होना बुरा है। लेकिन ड्राई स्किन वालों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सर्दियों में ये लोग त्वचा पर मॉइस्चराइजर या क्रीम लगाए बिना नहीं रह सकते हैं। इस मौसम की रूखी हवा से इनकी त्वचा में खिंचाव कई गुना बढ़ जाता है। कुछ लोगों की स्किन तो इतनी ड्राई होती है कि गर्मियों में भी उन्हें त्वचा को मॉइस्चराइज करना पड़ता है। 

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो आपको एक ऐसे समाधान की जरूरत है जो गहराई से आपकी त्वचा में नमी को पहुंचाए। लंबे समय तक काम करे और कोई साइड इफ़ेक्ट भी ना हो। बाजारी मॉइस्चराइजर अथवा क्रीम के अधिक इस्तेमाल से कई बार मुंहासे हो जाते हैं लेकिन यहां हम आपको ड्राई स्किन का सीरम बनाना सिखाएंगे। यह आसानी से घर पर बन जाएगा।

ड्राई स्किन के लिए सीरम

यह सीरम ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू के मिश्रण से बनता है। इस सीरम के रोजाना इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन जाता है और कुछ ही दिनों में त्वचा अन्दर से भी नमी युक्त हो जाती है। इसे बनाने की विधि से पहले आइए आपको बताते हैं कि ये काम कैसे करता है। 

ड्राई स्किन सीरम के फायदे

ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू, इन तीन चीजों के मिश्रण से बनने वाले इस सीरम में ग्लिसरीन कार्बन युक्त होता है। यह त्वचा के रूखेपन को कम करता है। इसमें डलने वाला गुलाब जल ड्राई स्किन से होने वाली खुश्की को कम करता है। आखिर में नींबू एक ब्लीचिंग एजेंट के तरह काम करता है। ये तीनों मिलकर परफेक्ट मॉइस्चराइजर बनाते हैं। 

ड्राई स्किन सीरम बनाने की विधि

एक कांच की छोटी बोतल में 20एमएल गुलाब जल, ग्लिसरीन की 5 बूंदें और एक पूरा नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें। इस मिश्रण को कॉटन बल्लम या अपने हाथों से चेहरे और बाकी त्वचा पर लगाएं। इस्तेमाल के बाद बोतल बंद करके फिद्गे में रख दें। एक बार तैयार किया हुआ सीरम आप 2 से 3 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Web Title: Home made serum to get rid of dry skin and have naturally soft, smooth skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे