Birthday Special: 38 की हुई सनी लियोनी, इन 5 तरीकों से रखती हैं अपनी खूबसूरती का ख्याल

By गुलनीत कौर | Updated: May 13, 2019 12:44 IST2019-05-13T10:34:33+5:302019-05-13T12:44:49+5:30

रात को सोने से पहले सनी लियोनी अपना पूरा मेकअप अच्छी तरह रिमूव करके सोती हैं। रातभर ये मेकअप उनके चेहरे के पोर्स को ब्लाक ना कर दे, इसलिए वे इसे हटाकर एक अच्छी नींद लेती हैं

Happy Birthday Sunny Leone: 5 beauty secrets of actress that every girl must follow | Birthday Special: 38 की हुई सनी लियोनी, इन 5 तरीकों से रखती हैं अपनी खूबसूरती का ख्याल

Birthday Special: 38 की हुई सनी लियोनी, इन 5 तरीकों से रखती हैं अपनी खूबसूरती का ख्याल

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (उर्फ करणजीत वोहरा) का आज 38वां जन्मदिन है। किसी जमाने में सिर्फ एक पोर्न स्टार के रूप में मशहूर सनी लियोनी को आज दुनिया आभार में बॉलीवुड एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है। सनी अपने आइटम सॉंग की वजह से भी फेमस हैं। डांस हो या अदाएं, इससे वे अपने दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। मगर इसके अलावा सनी लियोनी को उनकी फिट बॉडी और ब्यूटीफुल चेहरे के लिए जाना जाता है। 

सनी लियोनी फिटनेस के साथ अपनी स्किन का भी बेहद ख्याल रखती हैं। यही कारण है कि नो-मेकअप लुक में भी सनी बेहद ख़ूबसूरत दिखती हैं। आज उनके जन्मदिन केमौके पर आपको बताएंगे कि हमेशा जवां और खूबसूरत दिखने के लिए सनी लियोनी क्या क्या करती हैं। आप भी उनके ये टिप्स अपनाएं और खुद को नेचुरल तरीके से ब्यूटीफुल बनाएं।

1) बेस्ट ब्यूटी ब्रांड्स

त्वचा के मामले में सनी लियोनी किसी भी तरह का समझौता नहीं करती हैं। वे हमेशा बेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। उनके हिसाब से त्वचा पर सस्ती और बेकार चीजें इस्तेमाल करने से भारी नुकसान होता है

2) बिफोर बेड रूल

रात को सोने से पहले सनी लियोनी अपना पूरा मेकअप अच्छी तरह रिमूव करके सोती हैं। रातभर ये मेकअप उनके चेहरे के पोर्स को ब्लाक ना कर दे, इसलिए वे इसे हटाकर एक अच्छी नींद लेती हैं

3) नो-मेकअप

जिस दिन कोई शूटिंग या प्रोजेक्ट ना हो या फिर घर पर ही रहना हो तो सनी लियोनी मेकअप नहीं करती हैं। फेस पर सिर्फ मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं ताकि चेहरे पर नमी बनी रहे और वह फ्रेश लगे

4) दूध

चेहरे को नेचुरल ग्लो देने के लिए सनी लियोनी चेहरे पर दूध का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा अपनी डायट में भी रोजाना दूध को शामिल करती हैं। ये उनकी त्वचा को अन्दर से पोषण देकर बेहतर बनाता है

5) डायट

सनी लियोनी के मुताबिक बेहतर डायट ही हमें खूबसूरत बनाती है। पोषण युक्त डायट सेहत के साथ सुंदरता भी पाने का एकमात्र तरीका है। अगर नेचुरल तरीके से सुन्दर दिखना है तो शॉर्टकट की बजाय सही तरीका चुनें। तभी लंबे समय तक असर रहेगा

English summary :
Bollywood actress Sunny Leone(aka Karanjit Vohra) is celebrating her 38th birthday. Sunny Leoni, popularly known as just a porn star, is known today as a Bollywood famous actress in the world.


Web Title: Happy Birthday Sunny Leone: 5 beauty secrets of actress that every girl must follow

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे