Hair Care Tips: कंडीशनर लगाते समय ध्यान में रखें ये 7 बातें, वरना झड़ने लगेंगे आपके बाल

By मेघना वर्मा | Published: January 6, 2020 08:09 AM2020-01-06T08:09:32+5:302020-01-06T08:09:32+5:30

हर शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाने से आपके बालों की चमक वैसे ही बरकरार रहती है। साथ ही बाल शाइनी हो जाते हैं।

Hair Care Tips: how to apply conditioner correctly in hindi | Hair Care Tips: कंडीशनर लगाते समय ध्यान में रखें ये 7 बातें, वरना झड़ने लगेंगे आपके बाल

Hair Care Tips: कंडीशनर लगाते समय ध्यान में रखें ये 7 बातें, वरना झड़ने लगेंगे आपके बाल

Highlightsहम आपको कंडिशनर करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं।कंडीशनर लगाने के बाद बालों को हथेलियों की मदद से हल्का-हल्का मसाज करें।

अपने बालों को लम्बे समय तक हेल्दी और सिल्की बनाएं रखने के लिए जरूरी है कि अपने बाल के हिसाब से आप उसमें कंडीशनर जरूर लगाएं। हर शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाने से आपके बालों की चमक वैसे ही बरकरार रहती है। साथ ही बाल शाइनी हो जाते हैं मगर कंडीशनर को लगाने का भी अपना एक अलग तरीका होता है। 

अगर आप भी शैम्पू लगाने के बाद कंडिशनर लगाते हैं उसके बाद ही आपके बालों में ड्राइनेस है तो ये जान लीजिए आप अपने बालों को सही तरह से कंडिशनिंग नहीं कर रहे हैं। आज हम आपको कंडिशनर करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं। आप भी अगली बार जब भी कंडीशनर करें इन बातों को जरूर ध्यान रखें। 

जानिए किंडिशनर करने के 7 स्टेप्स 

1. सबसे जरूरी ही कि आप अपने बालों को अच्छी तरह साफ करें। उसे पानी से अच्छी तरह धोएं जिससे उनपर बिल्कुल भी शैम्पू ना लगा हो। इसके बाद ही बालों पर कंडीशनर लगाएं।

2. कंडीशनर को हमेशा अपने हाथों से लगाएं। इसके लिए किसी भी तरह के ब्रश या कंघी का इस्तेमाल ना करें। कंडीशनर को हाथ में लेकर हल्के हाथ से पूरे बालों पर लगाएं। 

3. कंडीशनर लगाने के बाद बालों को हथेलियों की मदद से हल्का-हल्का मसाज करें। कंडीशनर करते समय बालों का मसाज जरूरी होता है इससे वो सभी बालों पर अच्छी तरह लग जाता है। 

4. कंडीशनर को कभी भी अपने स्कैल्प पर ना लगाएं। कंडीशनर स्कैल्प को कमजोर करता है साथ ही बालों की जड़ों को भी। इसलिए बालों के सिर्फ नीचे हिस्से में ही कंडीशनर लगाएं। 

5. कंडीशनर लगाने के बाद बालों को थोड़ी देर वैसे ही छोड़ दें। सात से दस मिनट बाद ही इसे पानी से धुलें। तभी इसका असर आपके बालों पर होगा। 

6. कंडीशनर को अब नॉर्मल टेम्प्रेचर के पानी से अच्छी तरह धुलें। चाहें तो बालों को पानी की धार के नीचें रखें और एक-एक भाग को साफ करें। 

7. ध्यान रखें कंडीशनिंग के बाद बालों को कभी भी बहुत तोड़-मरोड़ के ना पोंछे। हल्के हाथों से धीरे-धीरे करके पोंछे।

 

Web Title: Hair Care Tips: how to apply conditioner correctly in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे