बालों को मजबूत और घना रखना केवल महिलाओं की ही नहीं, पुरुषों की भी चाहत होती है। क्योंकि महिलाओं की तुलना में पुरुषों के बाल जल्दी झड़ते हैं और वे गंजेपन का शिकार हो जाते हैं। 100 में से शायद ही आपको कोई एक ऐसी महिला ऐसी मिलेगी जो गंजेपन का शिकार हो। ऐसा क्यों होता है इसके पीछे कई मेडिकल कारण हैं। हमारे बाल क्यों टूटते हैं और बाल झड़ते क्यों है, इसके पीछे भी मेडिकल साइंस ने कई कारण बताए हैं लेकिन बालों के झड़ने को लेकर लोगों के बीच जो झूठी बातें फैली हुई हैं चलिए आज उनपर एक नज़र डालते हैं।
हो सकता है कि इनमें से कई बातों का शिकार आप भी हुए हों। बड़ी बहन, दादी-नानी, मां या किसी जानकार ने आपको बालों से जुड़ी इन बातों को लेकर कभी न कभी जरूर डराया होगा, आइये जानें उन अफवाहों के बारे में...
कंडीशनर बालों को ऑयली बनाता है
लोग कहते हैं कि बालों में कंडीशनर लगाने से स्कैल्प (सिर की त्वचा) ऑयली हो जाता है। कंडीशनर स्कैल्प पर मॉइस्चर पैदा कर उसे जल्दी ऑयली बनाता है, लेकिन सच तो यह है कि कंडीशनर को कभी भी स्कैल्प पर नहीं लगाना चाहिए। इसे केवल बालों पर लगाया जाता है और स्कैल्प से दूर रखा जाता है। स्कैल्प सिर का एक ऐसा एरिया होता है जो खुद ही आयल बनाकर मॉइस्चर पैदा करता है लेकिन यह मॉइस्चर नीचे बालों तक कम ही पहुंच पाता है। ऐसे में बालों पर कंडीशनर लगाकर उन्हें स्मूथ बनाया जाता है।
सिर्फ आर्गेनिक शैम्पू है सही
प्राकृतिक तरीके से बने शैम्पू या फिर आर्गेनिक शैम्पू के नाम से मार्किट में पाए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर लोग आजकल अधिक भरोसा करने लगे हैं। इनमें कम केमिकल्स के होने से लोगों का इनपर भरोसा बढ़ गया है लेकिन इनका अधिक इस्तेमाल बालों के लिए नुकसानदेह ही है। क्योंकि हमारे बाल रोजाना हवा में मौजूद जिद्दी केमिकल्स का शिकार होते हैं, ऐसे में इन्हें हटाने के लिए सॉफ्ट नहीं बल्कि हार्ड केमिकल्स चाहिए जो बालों को सही से साफ कर सकें।
बाल कलर करने से होते हैं सफेद
यह हर सदी का सबसे बड़ा झूठ है। एक शोध के मुताबिक अगर आपके बाल सफेद होने होंगे तो वे होकर ही रहेंगे। बालों के कलर करने और सफेद हो जाने के बीच कोई कनेक्शन नहीं होता। ये केवल एक अफवाह है।
बाल काटने से होते हैं जल्दी लम्बे
ऐसी सलाह आपने कई लोगों से सुनी होगी कि नियमित समय पर बाल काटने से बाल जल्दी लम्बे होते हैं। और लड़कियों के बीच यह बात काफी पॉपुलर भी है, इसलिए वे बालों के थोड़ा ही बढ़ने पर उन्हें ट्रिम करवा लेती हैं ताकि जल्दी से बाल और लम्बे हो जाए। लेकिन यह बात भी एक अफवाह ही है। अगर आपके बालों की ग्रोथ अच्छी है और आप समय पर आयलिंग/शैम्पू कर उनका ख्याल रखती हैं तभी आपके बाल लम्बे होंगे। नहीं तो उतनी ही ग्रोथ आएगी जितनी पहले थी।
ब्लो-ड्राई करने से बाल रफ होते हैं
बालों को अधिक ब्लो-ड्राई करने से बाल रफ जरूर होते हैं लेकिन ब्लो-ड्राई करने से पहले अगर बालों पर कोई सीरम या कंडीशनर लगा हो और फिर ब्लो-ड्राई किया जाए तो यह एक अच्छा ट्रीटमेंट माना जाता है। गर्म हवा पढने से सीरम या कंडीशनर बालों में अच्छे से मिल जाता है।