New Year 2019: न्यू ईयर पार्टी में चेहरे पर आएगी हीरे जैसी चमक, घर बैठे इन 7 स्टेप्स में करें 'डायमेंड फेशियल'

By मेघना वर्मा | Updated: December 23, 2019 08:22 IST2019-12-23T08:22:36+5:302019-12-23T08:22:36+5:30

न्यू ईयर की पार्टी में बस कुछ ही दिन रह गए हैं तो ऐसे में पार्लर के लिए टाइम निकलना मुश्किल है। ऐसे में कुछ टिप्स अपनाकर आप घर पर ही न्यू ईयर पार्टी के लिए रेडी हो सकते हैं।

for new year party do a diamond facial at home for glowing skin | New Year 2019: न्यू ईयर पार्टी में चेहरे पर आएगी हीरे जैसी चमक, घर बैठे इन 7 स्टेप्स में करें 'डायमेंड फेशियल'

New Year 2019: न्यू ईयर पार्टी में चेहरे पर आएगी हीरे जैसी चमक, घर बैठे इन 7 स्टेप्स में करें 'डायमेंड फेशियल'

Highlightsकुछ टिप्स अपनाकर आप घर पर ही न्यू ईयर पार्टी के लिए रेडी हो सकते हैं। आप घर पर ही डायमंड फेशियल कर सकते हैं। 

न्यू ईयर बस अब कुछ ही दिनों दूर है। सभी ने अपने-अपने न्यू ईयर को अपने तरीके से मनाने की तैयारी कर ली है। किसी ने शहर से बाहर का ट्रिप प्लान किया है तो किसी ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी का प्लान किया होगा। अब चूंकी न्यू ईयर की पार्टी में बस कुछ ही दिन रह गए हैं तो ऐसे में पार्लर के लिए टाइम निकलना मुश्किल है। 

ऐसे में कुछ टिप्स अपनाकर आप घर पर ही न्यू ईयर पार्टी के लिए रेडी हो सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजें बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर आप अपने ही घर में अपने चेहरे को दमका सकती हैं। आप घर पर ही डायमंड फेशियल कर सकते हैं। 

ऐसे कर सकती हैं डायमंड फेशियल

1. सबसे पहले आपके चेहरे को टोनिंग की जरुरत है। टोनिंग के लिए आप गुलाब जल का इस्‍तेमाल करें। आप को कॉटन में गुलाब जल लेकर चेहरे पर हल्‍के हाथों से लगाना है। 
2. डायंड फेशियल में मौजूद क्‍लींजर को अब चेहरे पर लगाएं। इसकी जगह आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. इसके बाद आप किट में मौजूद स्क्रब को अपने चेहरे पर जरूर लगाएं। अगर आपके पास डायमंड किट ना हो तो इसकी जगह आप स्क्रब का यूज कर सकती हैं। हाथ पर इसे लेकर हल्के से मसाज करें।

4. इसके बाद मसाज जैल का यूज करना है। अगर आपके पास फेशियल किट ना हो तो इसके लिए आप दूध पर जमने वाली मलाई का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसे हाथ में लेकर गर्दन और चेहरे की 15 मिनट तक मसाज करनी हैं। 
5. मसाज जैल के बाद चेहरे की मसाज क्रीम से मसाज करें। ऐसा करते वक्‍त आप हाथों का प्रेशर बढ़ा सकती हैं। 15 मिनट तक आपको चेहरे और गर्दन की मसाज करनी है। 


6. मसाज करने के बाद चेहरे पर डायमंड फेस पैक लगाना है। इसे लगाने के बाद 15 मिनट तक उसे चेहरे पर लगा रहने दें। जब तक चेहरे पर फेस पैक लगा हो किसी तरह का फेशियल मोमेंट ना करें। 
7. इसके बाद पानी से चेहरे को साफ करें। आपको एक बाद फिर से चेहरे पर क्‍लींजर लगाना है। इसे सूखने के बाद चेहरे पर मॉस्चराइजर लगाएं।

Web Title: for new year party do a diamond facial at home for glowing skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Fashionफैशन