सनस्क्रीन अप्लाई करते समय कभी ना करें ये 5 गलतियां, इस तरह रखें स्किन का ख्याल

By मनाली रस्तोगी | Published: February 12, 2022 05:08 PM2022-02-12T17:08:28+5:302022-02-12T17:13:04+5:30

लोग सनस्क्रीन अप्लाई करते समय कुछ ना कुछ गलतियां जरूर करते हैं। तो आईए इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं कि आपको स्किन पर सनस्क्रीन अप्लाई करते समय कौन सी पांच गलतियां नहीं करनी हैं।

Five sunscreen mistakes you need to stop making | सनस्क्रीन अप्लाई करते समय कभी ना करें ये 5 गलतियां, इस तरह रखें स्किन का ख्याल

सनस्क्रीन अप्लाई करते समय कभी ना करें ये 5 गलतियां, इस तरह रखें स्किन का ख्याल

Highlightsतेज धूप की वजह से कई बार टैनिंग हो जाती है, जिसके कारण हमारी स्किन डैमेज हो सकती है।जब भी घर से किसी काम के लिए बाहर जाएं तो स्किन पर सनस्क्रीन अप्लाई करना ना भूलें।

तेज धूप की वजह से कई बार टैनिंग हो जाती है, जिसके कारण हमारी स्किन डैमेज हो सकती है। ऐसे में जरूरत है कि जब भी घर से किसी काम के लिए बाहर जाएं तो स्किन पर सनस्क्रीन अप्लाई करना ना भूलें। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सनस्क्रीन सही तरीके से अप्लाई करना नहीं आता है, जिससे तेज धूप में त्वचा झुलस जाती है। इस वजह से याद रखें कि चाहें सर्दियों का मौसम हो या फिर गर्मी का सनस्क्रीन का इस्तेमाल हर समय करें। इसके अलावा भी लोग सनस्क्रीन अप्लाई करते समय कुछ ना कुछ गलतियां जरूर करते हैं। तो आईए इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं कि आपको स्किन पर सनस्क्रीन अप्लाई करते समय कौन सी पांच गलतियां नहीं करनी हैं।

इन अंगों का रखिए खास ख्याल

गर्मी के मौसम में धूप की हानिकारक किरणों से बचने के लिए अक्सर लोग सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। सनस्क्रीन स्किन कैंसर, सनबर्न और प्री-मैच्योर एजिंग से बचने के लिए लगाया जाता है, लेकिन कई बार इसे लगाते समय आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि आप शरीर के हर अंग पर इसे लगाएं। बॉडी पर सनस्क्रीन लगाते समय कान, आईलिड, लिप्स, गर्दन, चेस्ट और पैरों पर इसे जरूर लगाएं।

सर्दी में भी करें सनस्क्रीन का इस्तेमाल

धूप नहीं है तो इसका मतलब ये नहीं कि आप सनस्क्रीन का उपयोग नहीं करेंगे। जब आप घर के अंदर रहें तब भी यह न सोचें कि यूवी किरणें आप पर असर नहीं करेंगी। मौसम की स्थिति की परवाह किए बिना सनस्क्रीन लगाएं और चाहे आप दिन को बाहर जा रहे या नहीं फिर भी सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। 

दोबारा लगाएं सनस्क्रीन

कई बार हम दिन में एक बार सनस्क्रीन लगाने के बाद निश्चिन्त हो जाते हैं कि अब इसे दोबारा लगाने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो गलत सोच रहे हैं। दरअसल, आपको अपनी स्किन पर सनस्क्रीन हर दो घंटे में लगाना चाहिए। अगर आपका काम बाहर का है और आपको लगातार कई घंटे धूप में रहकर काम करना होता है तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना ना भूलें।

हाई एसपीएफ को लेकर ना हों कंफ्यूज

हाई एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लगाने से अधिक सुरक्षा की गारंटी नहीं होती है। हम में से बहुत से लोग सोचते हैं कि हाई एसपीएफ वाला सनस्क्रीन त्वचा के लिए अच्छा होगा। लेकिन, विशेषज्ञों का सुझाव है कि यह स्तर 50 से अधिक नहीं होना चाहिए। 

तेज धूप से सिर्फ सनस्क्रीन पर निर्भर ना रहें

खुद को धूप से बचाने में सिर्फ सनस्क्रीन का इस्तेमाल ही शामिल नहीं है। हानिकारक किरणों से बचने के लिए आप इसके साथ हैट, छाता, फुल-स्लीव टॉप या शर्ट जरूर कैरी करें।

Web Title: Five sunscreen mistakes you need to stop making

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :sunसूर्य