लाइव न्यूज़ :

साड़ी में भी दिख सकती हैं यंग और ब्यूटीफुल, ट्राई करें फेमस सेलिब्रिटीज का ये लुक

By गुलनीत कौर | Updated: January 25, 2018 15:06 IST

साड़ी के खास तरह के पैटर्न और उसके साथ कैसी एक्सेसरीज का चयन करें, अगर इसे ध्यान में रखेंगी तो उम्र से कम भी दिखेंगी और ब्यूटीफुल भी।

Open in App

बेस्ट फ्रेंड की शादी है और आप साड़ी पहनना चाहती हैं तो दिक्कत किस बात की है? हां यह सच है कि साड़ी पहनने के बाद लड़की मच्योर लगने लगती हैं, उम्र से बड़ी लगती हैं। लेकिन अगर आप गर्लिश लुक वाली साड़ी पहनेंगी तो उम्र तो दिखेंगी ही, साथ ही सुंदर भी लगेंगी। लेकिन किस तरह की साड़ी आपके ऊपर परफेक्ट लगेगी इसमें हम आपकी कुछ मदद कर सकते हैं। यहां पेश कर रहे हैं फेमस सेलिब्रिटीज का गर्लिश साड़ी लुक, जो उन्होंने हाल फिलहाल में ही कैरी किया। इनमें से अपने लिए चुन लें कोई भी एक। 

कोंकणा सेन शर्मा

कोंकणा का ये ब्लैक साड़ी लुक हाल ही में हुए एक अवार्ड फंक्शन का है। ब्लैक साड़ी में वे काफी पतली और गर्लिश लग रही हैं। साड़ी के ऊपर हल्का-हल्का काम हुआ है। इसके साथ उन्होंने गले में लॉन्ग नैक पीस पहना है जो उनकी लुक को कम्पलीट कर रहा है। 

शिल्पा शेट्टी

वेस्टर्न हो या इंडियन, शिल्पा हर लुक को अच्छे से कैरी करती हैं। हल्के कलर वाली साड़ी के साथ हल्के रंग का ही 'बोटनैक ब्लाउज' पहन शिल्पा अपनी उम्र से काफी कम की दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीधे हाथ में केवल एक ब्रेसलेट पहना है। ये एक परफेक्ट गर्लिश लुक बन सकता है आपके लिए। 

स्वरा भास्कर

बनारसी साड़ी के साथ उसी कपड़े के प्लेन ब्लाउज में काफी जच रही हैं स्वरा भास्कर। साड़ी एक ही रंग की है इसलिए सिंपल लुक दे रही है। साड़ी के साथ स्वरा ने कानों में हैवी लुक वाले ईयरिंग पहने हैं और साथ में गजरा भी लगाया है। लेकिन उनका ओवरआल लुक सिंपल और गर्लिश ही है। 

विद्या बालन

साड़ी की बात हो और विद्या बालन का नाम ना आए, ऐसा नहीं हो सकता। अक्सर हम लोगों ने विद्या को बनारसी साड़ियों में ही देखा है, लेकिन एक अवार्ड फंक्शन के दौरान विद्या ने प्लेन ब्लैक साड़ी पहनी। कानों में अधिक हैवी ईयरिंग नहीं पहने और साथ ही बाल भी खुले रखे हैं। तो क्या आप ट्राई करेंगी विद्या का ये गर्लिश लुक? 

प्रियंका चोपड़ा

प्लेन बनारसी साड़ी और ब्लाउज, और गले में बड़े पेंडेंट वाला नैक पीस। यह एक परफेक्ट गर्लिश लुक बन सकता है। इसके साथ छोटी बिंदी ही लगाएं और हाथों में हैवी लुक वाली चूड़ियां ना पहनें। प्रियंका की तरह ही बाल खुले रखने से यह लुक और भी गर्लिश लगेगा। 

कंगना रनौत

लाइट कलर की साड़ी और नेक वर्क वाला फुल स्लीव ब्लाउज, इसके साथ सिंपल हेयर स्टाइल। कंगना के इस लुक को अगर आप हूबहू कॉपी करेंगी तो फ्रेंड की शादी में उम्र से कम भी दिखेंगी और सबसे हटकर भी लगेंगी। 

मलायका अरोड़ा खान

प्रिंट पैटर्न वाली साड़ी और उसके साथ ठीक उसी पैटर्न का ब्लाउज, यह भी एक परफेक्ट गर्लिश लुक बन सकता है। इसके साथ सादा हेयर स्टाइल और कानों में छोटे ईयरिंग हों तो लुक की गरिमा बनी रहेगी।

फोटो: सोशल मीडिया 

टॅग्स :फैशनब्यूटी टिप्सबॉलीवुड अभिनेत्रीलाइफस्टाइलवेडिंगवेडिंग सीजन
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरअगर आप प्लान कर रहे हैं डेस्टिनेशन वेडिंग तो इन 7 बातों का रखें ध्यान

फ़ैशन – ब्यूटीफैशन और ठंड दोनों को कर पाएंगी बैलेंस, विंटर वेडिंग के लिए ट्राई करें ये लुक

फ़ैशन – ब्यूटीशादी के दिन इस तरह कैरी करें वेडिंग ड्रेस, दिखेंगी फिट और स्लिम

फ़ैशन – ब्यूटी8 ऐसे हेल्दी स्किन सीक्रेट जो सिर्फ ब्यूटी एक्सपर्ट को ही पता है, अब आप भी अपनाए...

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन