शादी के दिन इस तरह कैरी करें वेडिंग ड्रेस, दिखेंगी फिट और स्लिम

By गुलनीत कौर | Published: January 15, 2018 04:59 PM2018-01-15T16:59:49+5:302018-01-15T17:01:56+5:30

कम हाइट लेकिन बॉडी का वजन अधिक हो तो गोल या फिर बोट-नेक गला चुनने से स्लिम दिख सकती हैं आप।

How to Perfect Choose Wedding Dress according to your Body Shape | शादी के दिन इस तरह कैरी करें वेडिंग ड्रेस, दिखेंगी फिट और स्लिम

शादी के दिन इस तरह कैरी करें वेडिंग ड्रेस, दिखेंगी फिट और स्लिम

अपनी शादी की तैयारियां कर रही लड़की की सबसे बड़ी टेंशन होती है कि वह शादी वाले दिन कैसी दिखेगी। क्या उसकी वेडिंग ड्रेस उसे सूट करेगी, क्या जो गहने उसने खरीदे हैं उसमें वह जचेगी, क्या उसका मेकअप अच्छा होगा... तमाम ऐसे सवालों में एक सवाल यह भी होता है कि क्या वह अपनी वेडिंग ड्रेस में स्लिम और फिट दिखेगी? 

यह सवाल किसी एक नहीं बल्कि अमूमन सभी लड़कियों के मन में होता है। जो लड़कियां शरीर की भारी होती हैं उन्हें यह चिंता सताती है कि कहीं वो शादी वाले दिन अधिक मोटी ना दिखें। पतली लड़कियों को भी इस बात की टेंशन होती है कि उनपर उनकी वेडिंग ड्रेस अच्छी दिखेगी या नहीं। अगर आप भी इन्हीं सवालों के बीच जूझ रही हैं तो चलिए आपकी कुछ मदद कर देते हैं। 

हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आपका शरीर फैटी हो या स्लिम, दोनों रूप में ही आपकी वेडिंग ड्रेस आपको बहुत सूट करेगी। दरअसल अक्सर गलत डिजाईन या पैटर्न, जो कि हमारी बॉडी टाइप को सूट भी नहीं करता है, इसके चलते हम अपना लुक खराब कर लेते हैं। किस रंग की ड्रेस हमें दिखने में कैसा बना सकती है यह भी बहुत बड़ा फैक्टर होता है। चलिए ऐसे ही अन्य पॉइंट्स को आगे विस्तार से समझते हैं: 

अगर लड़की के शरीर का ऊपरी भाग निचे के भाग से अधिक भारी है तो गहरे रंग का चुनाव करना चाहिए। अगर लहंगे का भी रंग डार्क है तो ऐसे में चोली का रंग एक तों अधिक गहरा रखवाएं। गहरे रंग से स्लिम लुक आती है। 

शरीर का वजन अधिक हो तो कभी भी बड़े-बड़े डिजाईन वाले पैटर्न की तरफ ना जाएं। जिन ड्रेसेज पर हल्का और खूबसूरत काम हो रखा हो उन्हें चुनें। 

अगर हाइट कम है और वजन भी अधिक है तो ड्रेस में डीप गला पहनने की बजाय गोल गला या फिर बोट-नेक ट्राई करें। इससे लंबाई भी अधिक लगती है और लड़की पतली भी लगती है। 

अगर लड़की बहुत स्लिम है तो उसे रॉ सिल्क और ब्रोकेड चुनना चाहिए। यह रॉयल लुक भी देता है और इसके फैलाव लुक से शरीर भरा हुआ लगता है। 

लेकिन दूसरी तरफ अगर शरीर का वजन ज्यादा है तो रॉ सिल्क और ब्रोकेड बिलकुल भी ना चुनें। इसके बजाय शिफॉन या जॉर्जेट के कपड़े का चयन कर सकते हैं। इससे स्लिम लुक आती है। 

Web Title: How to Perfect Choose Wedding Dress according to your Body Shape

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे