साड़ी में भी दिख सकती हैं यंग और ब्यूटीफुल, ट्राई करें फेमस सेलिब्रिटीज का ये लुक

By गुलनीत कौर | Updated: January 25, 2018 15:06 IST2018-01-25T14:58:10+5:302018-01-25T15:06:22+5:30

साड़ी के खास तरह के पैटर्न और उसके साथ कैसी एक्सेसरीज का चयन करें, अगर इसे ध्यान में रखेंगी तो उम्र से कम भी दिखेंगी और ब्यूटीफुल भी।

fashion beauty best girlish look sarees bollywood celebrities | साड़ी में भी दिख सकती हैं यंग और ब्यूटीफुल, ट्राई करें फेमस सेलिब्रिटीज का ये लुक

साड़ी में भी दिख सकती हैं यंग और ब्यूटीफुल, ट्राई करें फेमस सेलिब्रिटीज का ये लुक

बेस्ट फ्रेंड की शादी है और आप साड़ी पहनना चाहती हैं तो दिक्कत किस बात की है? हां यह सच है कि साड़ी पहनने के बाद लड़की मच्योर लगने लगती हैं, उम्र से बड़ी लगती हैं। लेकिन अगर आप गर्लिश लुक वाली साड़ी पहनेंगी तो उम्र तो दिखेंगी ही, साथ ही सुंदर भी लगेंगी। लेकिन किस तरह की साड़ी आपके ऊपर परफेक्ट लगेगी इसमें हम आपकी कुछ मदद कर सकते हैं। यहां पेश कर रहे हैं फेमस सेलिब्रिटीज का गर्लिश साड़ी लुक, जो उन्होंने हाल फिलहाल में ही कैरी किया। इनमें से अपने लिए चुन लें कोई भी एक। 

कोंकणा सेन शर्मा

कोंकणा का ये ब्लैक साड़ी लुक हाल ही में हुए एक अवार्ड फंक्शन का है। ब्लैक साड़ी में वे काफी पतली और गर्लिश लग रही हैं। साड़ी के ऊपर हल्का-हल्का काम हुआ है। इसके साथ उन्होंने गले में लॉन्ग नैक पीस पहना है जो उनकी लुक को कम्पलीट कर रहा है। 

शिल्पा शेट्टी

वेस्टर्न हो या इंडियन, शिल्पा हर लुक को अच्छे से कैरी करती हैं। हल्के कलर वाली साड़ी के साथ हल्के रंग का ही 'बोटनैक ब्लाउज' पहन शिल्पा अपनी उम्र से काफी कम की दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीधे हाथ में केवल एक ब्रेसलेट पहना है। ये एक परफेक्ट गर्लिश लुक बन सकता है आपके लिए। 

स्वरा भास्कर

बनारसी साड़ी के साथ उसी कपड़े के प्लेन ब्लाउज में काफी जच रही हैं स्वरा भास्कर। साड़ी एक ही रंग की है इसलिए सिंपल लुक दे रही है। साड़ी के साथ स्वरा ने कानों में हैवी लुक वाले ईयरिंग पहने हैं और साथ में गजरा भी लगाया है। लेकिन उनका ओवरआल लुक सिंपल और गर्लिश ही है। 

विद्या बालन

साड़ी की बात हो और विद्या बालन का नाम ना आए, ऐसा नहीं हो सकता। अक्सर हम लोगों ने विद्या को बनारसी साड़ियों में ही देखा है, लेकिन एक अवार्ड फंक्शन के दौरान विद्या ने प्लेन ब्लैक साड़ी पहनी। कानों में अधिक हैवी ईयरिंग नहीं पहने और साथ ही बाल भी खुले रखे हैं। तो क्या आप ट्राई करेंगी विद्या का ये गर्लिश लुक? 

प्रियंका चोपड़ा

प्लेन बनारसी साड़ी और ब्लाउज, और गले में बड़े पेंडेंट वाला नैक पीस। यह एक परफेक्ट गर्लिश लुक बन सकता है। इसके साथ छोटी बिंदी ही लगाएं और हाथों में हैवी लुक वाली चूड़ियां ना पहनें। प्रियंका की तरह ही बाल खुले रखने से यह लुक और भी गर्लिश लगेगा। 

कंगना रनौत

लाइट कलर की साड़ी और नेक वर्क वाला फुल स्लीव ब्लाउज, इसके साथ सिंपल हेयर स्टाइल। कंगना के इस लुक को अगर आप हूबहू कॉपी करेंगी तो फ्रेंड की शादी में उम्र से कम भी दिखेंगी और सबसे हटकर भी लगेंगी। 

मलायका अरोड़ा खान

प्रिंट पैटर्न वाली साड़ी और उसके साथ ठीक उसी पैटर्न का ब्लाउज, यह भी एक परफेक्ट गर्लिश लुक बन सकता है। इसके साथ सादा हेयर स्टाइल और कानों में छोटे ईयरिंग हों तो लुक की गरिमा बनी रहेगी।

फोटो: सोशल मीडिया 

Web Title: fashion beauty best girlish look sarees bollywood celebrities

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे