साड़ी के लिए समझ नहीं आ रही कोई हेयरस्टाइल, तो इन सेलेब्रिटीज से लीजिए इंस्पिरेशन
By मनाली रस्तोगी | Updated: May 26, 2022 15:43 IST2022-05-26T15:42:46+5:302022-05-26T15:43:52+5:30
सेलेब्रिटीज के अलावा मशहूर डिजाइनर के पोस्ट हमें अपने लिए नई ड्रेस डिजाइन करने का आईडिया दे देते हैं। तो चलिए आज इंस्टाग्राम की कुछ तस्वीरें पेश कर रहे हैं जिनसे आपको आईडिया होगा कि साड़ी के साथ कैसा हेयरस्टाइल आपको सूट करेगा।

साड़ी के लिए समझ नहीं आ रही कोई हेयरस्टाइल, तो इन सेलेब्रिटीज से लीजिए इंस्पिरेशन
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। खासतौर से इंस्टाग्राम पर वे समय समय पर अपनी फोटोज अपलोड करते रहते हैं। इनसे हमें उनके ड्रेस स्टाइल और फैशन ट्रेंड्स के बारे में पता चला जाता है। सेलेब्रिटीज के अलावा मशहूर डिजाइनर के पोस्ट हमें अपने लिए नई ड्रेस डिजाइन करने का आईडिया दे देते हैं। तो चलिए आज इंस्टाग्राम की कुछ तस्वीरें पेश कर रहे हैं जिनसे आपको आईडिया होगा कि साड़ी के साथ कैसा हेयरस्टाइल आपको सूट करेगा।
अनुष्का का कूल 'पोनी' हेयरस्टाइल
किसने कहा है कि साड़ी के साथ सिर्फ बन (जूड़ा) हेयरस्टाइल ही अच्छा लगता है? मेस्स्य हेयर के साथ अगर पीछे कम हाइट वाली पोनी बनाई जाए, तो यह भी साड़ी के लुक को कम्पलीट करता है।
जाह्नवी कपूर का प्रिंसेस हेयरस्टाइल
सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी के साथ गले में नेकलेस और प्रिंसेस हेयरस्टाइल, यह लुक हर महिला पर खूब जचता है। यह लुक मेस्स्य हेयरस्टाइल जैसा भी लगता है।
रेखा का गजरा हेयरस्टाइल
साड़ी की बात हो और रेखा का जिक्र ना हो ऐसा हो नहीं सकता। अगर साड़ी पहनकर पूरा ट्रेडिशनल लुक लेना हो तो रेखा की तरह पीछे हाइट वाला बड़ा बन बनाएं और उसे गजरे से ढक लें।
सोनाक्षी का ओपन हेयरस्टाइल
जब कुछ भी समझ ना आए तो हेयर वॉश करें, बालों को ब्लो ड्राई करें और खुला छोड़ दें। चाहें तो बाल स्ट्रेट कर लें या फिर सोनाक्षी की तरह नीचे से हल्के रोल कर लें।