चेहरे पर मलाई लगाने से होते हैं ये 5 फायदे, इन चीजों को मिलाकर बनाएं फेस पैक

By गुलनीत कौर | Published: June 1, 2018 10:49 AM2018-06-01T10:49:39+5:302018-06-01T10:49:39+5:30

अगर पिम्पल या किसी एलर्जी के चलते चेहरे पर डार्क स्पॉट हो गए हैं तो एक चम्मच मलाई में 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर लगाएं।

Benefits of applying malai or milk cream on face, 5 homemade milk cream face packs | चेहरे पर मलाई लगाने से होते हैं ये 5 फायदे, इन चीजों को मिलाकर बनाएं फेस पैक

Malai

अगर आप भी चेहरे की रंगत को बढ़ाने और चेहरे पर आने वाले दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए महंगे बाजारी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो इसे तुरंत छोड़ दें। क्योंकि आज हम आपको मलाई के इस्तेमाल से बनने वाले कुछ फेस पैक बताने जा रहे हैं जो आपकी हर स्किन प्रॉब्लम का इलाज हैं। मलाई को चेहरे पर लगाने से कई सारे फायदे मिल सकते हैं। यह हर स्किन टाइप के लिए सही भी है। मलाई में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो चेहरे पर लगाने के बाद उसके पोर्स में जमी हुई गंदगी को साफ करता है। आइए आपको बताते हैं मलाई को चेहरे पर लगाने के 5 फायदे और फेस पैक:

1. स्किन टोन लाइट करने के लिए

अगर धूप या प्रदूषण के कारण आपके चेहरे की स्क्मिन टोन डार्क हो गई है तो मलाई के इस्तेमाल से इसे हल्का किया जा सकता है। एक चम्मच मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। करीब आधा घंटा लगा रहने दें। इसके बाद 5 मिनट के लिए हलके हाथों से मसाज करें और फिर नार्मल पानी से धो लें। सप्ताह में 2 बार इस फेस पैक के इस्तेमाल से अपने आप स्किन टोन लाइट हो जाएगी।

2. डार्क स्पॉट दूर करने के लिए

अगर पिम्पल या किसी एलर्जी के चलते चेहरे पर डार्क स्पॉट हो गए हैं तो एक चम्मच मलाई में 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर करीब आधे घंटे के लिए लगाएं। सूखने पर हाथों को गीला कर चेहरे पर 5 मिनट के लिए मसाज करें और फिर धो लें। इस फेस पैक से दाग-धब्बे लाइट होंगे और चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो भी आएगा।

यह भी पढ़ें: गर्मियों में आम से बनाएं ये 3 फेसपैक, 10 मिनट में मिलेगा नेचुरल ग्लो

3. टैनिंग हटाने के लिए

गर्मियों में सूरज की किरणों से होने वाली टैनिंग को हटाना सबसे बड़ा चैलेंज होता है। लेकिन मलाई के इस्तेमाल से आप इससे जल्द से जल्द छुटकारा पा सकते हैं। आधा चम्मच मलाई और एक टमाटर को ब्लेंडर में पीस लें। इस पेस्ट को उंगलियों के इस्तेमाल से चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट लगाने के बाद हलके हाथों से समाज करें। फिर दोबारा 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद चेहरा धो लें। इस फेस पैक को आप एक सप्ताह रोजाना लगा सकतें हैं। 2-3 इस्तेमाल में ही टैनिंग का असर कम होता दिखाई देगा और त्वचा पर शाइन भी आएगी।

4. रूखी त्वचा को दूर करने के लिए

कुछ लोगों की त्वचा गर्मियों में भी रूखी रहती है। इसे ठीक करने के लिए एक चम्मच मलाई में केला मैश करके मिल्क्स कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें। आप चाहें तो इस पेस्ट को शरीर के अन्य भागों पर भी लगा सकते हैं। यह एक प्रकार के नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करेगा और त्वचा को मुलायम बनाएगा। 

5. क्लींजर की तरह इस्तेमाल करें

धूल और प्रदूषण के चलते चेहरे के पोर्स में गंदगी फस जाती है। जिसे निकालना आम फेस वॉश या ब्यूटी प्रोडक्ट के वश में नहीं होता है। इस तरह की स्किन को साफ करने के लिए 3 चम्मच मलाई में 2 चम्मच जैतून तेल, बादाम तेल और गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे कॉटन बॉल के इस्तेमाल से चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इस फेस पैक से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो भी आयेगा और स्किन टोन भी लाइट होगी। 

Web Title: Benefits of applying malai or milk cream on face, 5 homemade milk cream face packs

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे