इंस्टेंट निखार के लिए इस्तेमाल करें 'शीट मास्क', जानें यूज करने का सही तरीका

By गुलनीत कौर | Updated: February 27, 2018 15:47 IST2018-02-27T15:47:52+5:302018-02-27T15:47:52+5:30

शीट मास्क को हटाने के तुरंत बाद चेहरा ना धोएं। स्टेप बाय स्टेप जानें कैसे पाएं शीट मास्क से लाभ।

Beauty Tips What is sheet mask its benefits and how to use sheet mask | इंस्टेंट निखार के लिए इस्तेमाल करें 'शीट मास्क', जानें यूज करने का सही तरीका

इंस्टेंट निखार के लिए इस्तेमाल करें 'शीट मास्क', जानें यूज करने का सही तरीका

अपनी स्किन और ब्यूटी का ख्याल रखने वाली लड़कियां स्किन केयर से संबंधी नए नए प्रोडक्ट और तरीकों की पूरी जानकारी रखती हैं। अगर अप भी उन्हीं में से एक हैं तो आपने 'शीट मास्क' के बारे में जरूर सुना होगा। संभव है कि इस्तेमाल भी किया होगा। आजकल शीट मास्क काफी इस्तेमाल हो रहा है। यह लड़कियों में दो कारणों से काफी फेमस हो रहा है - पहला, कि इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और दूसरा, लोग यह कह रहे हैं कि यह इंस्टेंट निखार देता है। चलिए जानते हैं कि आखिर ये शीट मास्क क्या है, इसे इस्तेमाल क्यूं करें और इसे सही से इस्तेमाल करने का तरीका भी हम यहां बताने जा रहे हैं। 

क्या है शीट मास्क?

शीट मास्क एक तरह की कॉटन शीट जैसा होता है जिसमें खास तरह का सीरम मिला हुआ होता है। इसे 'लेजी फेशियल' भी कहते हैं। शीट मास्क को कम समय में फेशियल जितना निखार देने वाला माना जाता है। शीट मास्क कई तरह का आता है, पेपर से लेकर फाइबर और जेल का शीट मास्क भी मार्किट में उपलब्ध है। इसे केवल चेहरे पर लगेने, 10 से 15 मिनट वेट करें और यह अपना काम करने लगेगा। इस पेपर को जैसे ही आप निकालेंगी तो ग्लोइंग चेहरा पाएंगी।

यह भी पढ़ें: 5 स्टेप्स में पाएं नैचुरली ग्लोइंग स्किन, रोजाना फॉलो करें ये टिप्स

क्यों करें इस्तेमाल?

- कम समय में बेस्ट रिजल्ट पाने के लिए शीट मास्क एक बेहतरीन ऑप्शन है
- इस्तेमाल करने में कोई झंझट नहीं है। अलग से कोई तैयारी नहीं करनी है। बस पेपर को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर इन्तजार करें
- शीट मास्क आपकी पॉकेट को भी सूट करेगा, यह अधिक महंगा नहीं होता। कम से कम पार्लर में कराये गए फेशियल से काफी सस्ता होता है
- शीट मास्क स्किन कि धुल-मिटटी और अन्य दूधित कानों को गहराई से खुद में सोख लेता है
- आप इसे कहीं भी कैरी कर सकती हैं और जब भी 10 से 15 मिनट का समय हो तो इस्तेमाल कर सकती हैं
- मार्किट में स्किन टाइप के अनुसार शीट मास्क मिल जाते हैं, इस तरह से स्किन पर कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा

शीट मास्क इस्तेमाल करते समय याद रखें ये बातें:

1. शीट मास्क इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरा अच्छे-से साफ कर लें। चेहरे पर अधिक मिटटी या ग्रीज जैसा अगर कुछ होगा तो यह मास्क गहराई से दूषित तत्व निकालने में असफल हो जायेगा
2. अधिक समय तक मास्क को लगा ना छोड़ दें। साधारण मास्क को हम कम से कम आधा घंटा लगाकर छोड़ देते हैं लेकिन शीट मास्क को अधिकतम 20 मिनट और न्यूनताम 10 मिनट ही लगाएं। तभी या रिजल्ट देगा।
3. शीट मास्क को हटाने के तुरंत बाद चेहरा ना धोएं। मास्क की वजह से जो सीरम आपके चेहरे पर आया है उसपर हल्के हाथों से 2 से 3 मिनट मसाज करें। इसके बाद ही चेहरा साफ करें। 
4. ध्यान रहे कि आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही शीट मास्क चुनें। गलत मास्क चुनने से आपको फायदा होने की बजाय नुकसान ही होगा।

यह भी पढ़ें: संतरे के छिलके फेंके नहीं, बेदाग और निखरी त्वचा के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

Web Title: Beauty Tips What is sheet mask its benefits and how to use sheet mask

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे