सावधान! ज्यादा फेशियल करवाती हैं आप तो संभल जाइए, स्किन को हो सकता है ये 3 भारी नुकसान!

By मेघना वर्मा | Updated: March 9, 2020 07:14 IST2020-03-09T07:14:45+5:302020-03-09T07:14:45+5:30

अगर आप महीने में एक बार फेशियल करवाती हैं तो ये ठीक है मगर आप इससे ज्यादा बार फेशियल करवाती हैं तो आपके फेस पर लाल चित्ती पड़ सकती है।

beauty tips, too much facial side effects on face in hindi, skin problems related to facial | सावधान! ज्यादा फेशियल करवाती हैं आप तो संभल जाइए, स्किन को हो सकता है ये 3 भारी नुकसान!

सावधान! ज्यादा फेशियल करवाती हैं आप तो संभल जाइए, स्किन को हो सकता है ये 3 भारी नुकसान!

Highlightsफेशियल करवाने से आपकी स्किन पर ग्लो आता है।पार्लर जाकर फेशियल करवाना लड़कियों के रूटीन में शामिल होता है।

हर महिला सुंदर दिखना चाहती है। जिसके लिए वो ना सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करती है बल्कि पार्लर भी नियमित रूप से जाती है। पार्लर जाकर फेशियल करवाना लड़कियों के रूटीन में शामिल होता है लेकिन क्या आप जानती हैं कि कि बहुत ज्यादा फेशियल करवाना भी आपके लिए हानिकारक है?

हां ये सच है कि फेशियल करवाने से आपकी स्किन पर ग्लो आता है मगर बहुत ज्यादा फेशियल भी आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। ये आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के बजाए इसे घटा भी सकता है। आइए आपको बताते हैं कि बहुत ज्यादा फेशियल करवाने से क्या-क्या नुकसान हो सकता है।

1. केमिकल प्रोडक्टस से हो सकता है नुकसान

एस्पर्ट्स की मानें तो बहुत ज्यादा फेशियल करने से स्किन को नुकसान होता है। पार्लर में किए जाने वाले फेशियल में केमिकल प्रोडक्ट यूज होते हैं। जो आपकी सेंसिटिव स्किन को नुकसान पहुंचाती है। कोशिश करें कि स्किन पर केमिकल वाले प्रोडक्ट का यूज ना करें। इसके बजाय नैचुरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्टस का यूज करें। 

2. हो सकती है लाल चित्ती

अगर आप महीने में एक बार फेशियल करवाती हैं तो ये ठीक है मगर आप इससे ज्यादा बार फेशियल करवाती हैं तो आपके फेस पर लाल चित्ती पड़ सकती है। फेशियल में हाई ग्रेड केमिकल्स के साथ स्किन को स्क्रब और मसाज किया जाता है। जिसकी रगड़ से आपका चेहरा मुर्झा सकता है और जगह-जगह पर लाल चित्ती हो सकती है। 

3. मुंहासे आ सकते हैं

बहुत ज्यादा फेशियल करवाने से चेरहे के पोर्स खुल जाते हैं। ऐसे में थोड़ी सी भी आपकी लापरवाही आप की ही स्किन को नुकसान पहुंचाती है।  ये प्रदूषण और धूल के कण इन रोमछिद्रों में जाकर जमा हो जाते हैं। इसीतरह कई बार आपके मेकअप प्रोडक्ट्स भी इनमें भरे रह जाते हैं और बाद में कील-मुंहासे जैसी समस्याएं पैदा करते हैं। 

Web Title: beauty tips, too much facial side effects on face in hindi, skin problems related to facial

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे