रसोई में मौजूद इन 2 चीजों से घर पर ही करें फेशियल, पार्लर के खर्च से मिलेगी छुट्टी
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 2, 2019 16:39 IST2019-11-02T16:39:04+5:302019-11-02T16:39:04+5:30
हम इस खबर में आपको बता रहे हैं ऐसी कुछ चीजों के बारे में जो आपकी स्किन को एकदम सॉफ्ट और मुलायम बना देंगी। सबसे अच्छी बात इसके लिए आपको किसी महंगे पार्लर में जाने की जरुरत नहीं होगी आपके रसोई में ही ये चीजें मौजूद हैं जो आपकी स्किन को खिला देगी।

Facial at home using Natural Ingredients
महिलाएं अपनी स्किन को खूबसूरत और हेल्दी दिखाने के लिए हर रोज नई-नई कोशिशें करती हैं। स्किन की देखभाल के लिए जरूरी है कि समय-समय पर इनका ख्याल रखा जाएं। सही चीज और सही केयर आपकी त्वचा की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।
हम इस खबर में आपको बता रहे हैं ऐसी कुछ चीजों के बारे में जो आपकी स्किन को एकदम सॉफ्ट और मुलायम बना देंगी। सबसे अच्छी बात इसके लिए आपको किसी महंगे पार्लर में जाने की जरुरत नहीं होगी आपके रसोई में ही ये चीजें मौजूद हैं जो आपकी स्किन को खिला देगी।
बेसन दही और हल्दी
1 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दही और 1 चम्मच हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा कच्चा दूध भी मिला सकती हैं। याद रखें कि पैक को लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें, इसके बाद पैक को लगाएं। पैक सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर इसे उतारें। याद रखें कि चेहरे को ज्यादा रगड़े नहीं। चेहरा साफ करने के बाद मॉइस्चराइज करना न भूलें।
दही-शहद का फेसपैक
एक बाउल में दही लें। उसमें एक चम्मच शहद और 2 कैप्सूल विटामिन-ई की डाल कर इन्हें मिक्स कर लें। अब इस पैक के साथ चेहरे की मसाज करें। इसके अलावा, आप चाहें तो हाथ की जगह रुई का भी इस्तेमाल कर सकती है। अब इस पैक से चेहरे को 10-15 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद इसे गुनगुने पानी के साथ चेहरा साफ कर लें। चेहरा धोने के बाद थोड़ी से एलोवेरा जेल चेहरे पर लगा लें।
खीरा और दही
चेहरे को फ्रेश लुक देने के लिए खीरा, शहद और दही लगाएं। इसके लिए एक बाउल में 1 चम्मच दही लें, उसमें कद्दूकस किया हुआ खीरा और शहद मिलाएं। इस पैक को हफ्ते में एक बार चेहरे पर जरूर लगाएं। इससे आपका चेहरा बिल्कुल फ्रेश और बेदाग दिखेगी।
दही-एलोवेरा जेल
इस पैक को तैयार करने के लिए 2 चम्मच दही में 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल, शहद और कुछ बूंदे नींबू की डालें। इस पैक को चेहरे पर 10 मिलट तक लगा छोड़ दें। सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी के साथ चेहरा धो लें।



