बिना रुपये खर्च किए घर पर आसानी से बनाएं जेल आईलाइनर और काजल, इन बातों का रखें ध्यान

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 21, 2019 12:54 PM2019-10-21T12:54:57+5:302019-10-21T12:54:57+5:30

हर लड़की को लिक्विड आईलाइनर, पेंसिल आईलाइनर, जेल आईलाइनर का शौक रहता है। ऐसे में अगर आपको मार्केट में मिलने वाले प्रॉडक्ट से रैश या इरिटेशन होती है तो आप सिंपल जेल आईलाइनर ही नहीं बल्कि कई रंग के जेल आईलाइनर भी घर में आसानी से बना सकते हैं।

Beauty Tips: How to make Gel eyeliner or Kajal at Home, follow these simple tips | बिना रुपये खर्च किए घर पर आसानी से बनाएं जेल आईलाइनर और काजल, इन बातों का रखें ध्यान

How to make Gel eyeliner or Kajal at Home

Highlightsआंखों को सुंदर दिखाने के लिए हर लड़की आईलाइनर का इस्तेमाल करती हैहर लड़की को लिक्विड आईलाइनर, पेंसिल आईलाइनर, जेल आईलाइनर का शौक रहता है

मार्केट में कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट मिलते है जिनका आपकी रोजमर्रा की लाइफ में हमेशा इस्तेमाल होता है। कई तरह की कंपनियों के ब्यूटी प्रॉडक्ट बाजार में आपको मिल जाएंगे लेकिन ये आपको सूट करें ये जरूरी नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट आपकी स्किन को सूट नहीं करते हैं।

ऐसे में आप घर पर ही अपनी फेवरेट ब्यूटी प्रॉडक्ट को बना सकते हैं। हम इस खबर में आपको घर पर आईलाइनर बनाने के तरीके बताने जा रहे हैं। दरअसल आंखों को सुंदर दिखाने के लिए हर लड़की आईलाइनर का इस्तेमाल करती है।

हर लड़की को लिक्विड आईलाइनर, पेंसिल आईलाइनर, जेल आईलाइनर का शौक रहता है। ऐसे में अगर आपको मार्केट में मिलने वाले प्रॉडक्ट से रैश या इरिटेशन होती है तो आप सिंपल जेल आईलाइनर ही नहीं बल्कि कई रंग के जेल आईलाइनर भी घर में आसानी से बना सकते हैं।

घर पर जेल आईलाइनर बनाने के लिए आपको ब्लैक या किसी एक कलर के आईशैडो, एक छोटा कंटेनर, आई प्राइमर व नारियल के तेल की जरूरत होती है। वैसे तो आईलाइनर बनाने के लिए ब्लैक आईशैडो का प्रयोग किया जाता है, लेकिन अगर आप कलरफुल आईलाइनर बनाना चाहती हैं तो उस कलर के आईशैडो का प्रयोग करें। इन सभी चीजों के इस्तेमाल से एक बेहतरीन आईलाइनर तैयार किया जा सकता है।

जेल आईलाइनर के लिए किन चीजों की होगी जरूरत

1- किसी भी रंग का आईशैडो
2- आंखों का प्राइमर
3- नारियल तेल
4- एक क्यू टिप

जेल आईलाइनर कैसे बनाएं

1- एक काले रंग का आईलाइनर ले लें और इसकी थोड़ी सी मात्रा एक छोटे से कंटेनर में रख लें।

2- इसके बाद इस कंटेनर में आंखों का प्राइमर डाल लें और इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें।

3- इस मिश्रण में नारियल की कुछ बूंदें पिघलाकर इस मिश्रण में मिला लें।    

4- इसके बाद एक क्यू की नोक का इस्तेमाल कर इस सामग्री को मिक्स कर लें।

5-एक पैसा खर्च किए बिना आपका जेल आईलाइनर बनकर तैयार हो गया है। अब इसको प्रयोग करने के लिए तैयार हो जाएं।

होते हैं ये फायदें

घर में आप ऐसे कई कलर्स के आईलाइनर बना सकती हैं जो बाजार में आसानी से नहीं मिलते हैं। इसके अलावा यह जेल आईलाइनर बेहद स्मूद लुक देते हैं जिससे आंखों की खूबसूरती बढ़ती है। घर के बने ये आईलाइनर आराम से 7 से 8 घंटे तक आराम से टिकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

1- जेल आईनाइनर बनाने के लिए थोड़ा लूज आईशौडो का इस्तेमाल करें।

2- एक ऐसे प्राइमर का इस्तेमाल करें जो साफ हो और उसके रंग में तीव्रता अधिक हो।

3- नारियल तेल के बजाय आप वैसलीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

4- आईलाइनर बनाने के लिए एक मैट आईशौडो का इस्तेमाल करें, ताकि इसमें शिमरी इफेक्ट कम हो।

Web Title: Beauty Tips: How to make Gel eyeliner or Kajal at Home, follow these simple tips

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे