गर्मियों में हो रही है शादी? होने वाली दुल्हन जरूर करा ले ये 5 ब्यूटी ट्रीटमेंट, मिलेगा जबरदस्त ग्लो

By गुलनीत कौर | Published: May 7, 2019 06:00 PM2019-05-07T18:00:47+5:302019-05-07T18:00:47+5:30

गर्मी के मौसम में रोजाना दिन में कम से कम एक बार चेहरे की क्लीनिंग और टोनिंग जरूरी है। यह समय समय पर चेहरे के डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करती हैं। घर से बाहर निकलने से पहले और लौटने पर भी क्लींजिंग जरूरी है।

Beauty Tips for summer season brides to be to get natural glow on wedding day | गर्मियों में हो रही है शादी? होने वाली दुल्हन जरूर करा ले ये 5 ब्यूटी ट्रीटमेंट, मिलेगा जबरदस्त ग्लो

गर्मियों में हो रही है शादी? होने वाली दुल्हन जरूर करा ले ये 5 ब्यूटी ट्रीटमेंट, मिलेगा जबरदस्त ग्लो

हर लड़की अपनी शादी पर बेहद खूबसूरत दिखना चाहती है। शादी के दिन उसके चेहरे पर नेचुरल ग्लो हो और सभी की निगाहें उसपर हों, इसके लिए वह शादी से कई दिन पहले ही सुदर दिखने की तैयारियां शुरू कर देती है। इसमें वह कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती है। लेकिन हर तरह का ट्रीटमेंट सभी की स्किन को सूट करे और मौसम भी उसे अपनाए यह जरूरी नहीं।

इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है। अगर जल्द ही आपकी शादी होने वाली है तो आपको गर्मियों के हिसाब से ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना चाहिए। गारमे एके मौसम में त्वचा सूरज की तपती धूप और गर्म हवाओं के कारण काफी प्रभावित होती है। शादी होने तक ये दोनों चीजें आपकी त्वचा को खराब ना करें पाए, इसके लिए गर्मियों के हिसाब से ब्यूटी ट्रीटमेंट लें। आइए जानें आपको क्या क्या करना चाहिए:

1) हाइड्राफेशियल

पानी हमारी त्वचा को बॉडी के अन्दर से हाइड्रेट करने की कोशिश करता है। इसलिए होने वाली दुल्हन को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाते है ताकि उसकी स्किन नेचुरल तरीके से ग्लो करे। मगर सिर्फ पानी से कुछ नहीं होगा। त्वचा के ऊपर सूरज की तपती धूप से हुए नुकसान को ठीक करने के लिए हाइड्राफेशियल कराएं। यह आजकल काफी कॉमन है और बेहद असरदार भी है।

2) पीलिंग

सूरज की तेज धूप से टैनिंग की वजह से ना केवल त्वचा का रंग बदलता है, साथ ही त्वचा की ऊपरी परत जलकर उसपर डेड स्किन सेल्स को बनाती है। इन्हें हटाना बेहद जरूरी है। शादी तक ये चीजें आपकी त्वचा को खराब ना कर पाए इसके लिए पीलिंग का सहारा लें। पीलिंग इन डेड स्किन सेल्स को हटाकर सॉफ्ट, स्मूथ स्किन दिलाएगी।ध्यान रहे पीलिंग ट्रीटमेंट शादी से कम से कम 10 दिन पहले लें।

3) क्लींजिंग, टोनिंग

गर्मी के मौसम में रोजाना दिन में कम से कम एक बार चेहरे की क्लीनिंग और टोनिंग जरूरी है। यह समय समय पर चेहरे के डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करती हैं। घर से बाहर निकलने से पहले और लौटने पर भी क्लींजिंग जरूरी है। ये दोनों चीजें शादी होने तक रोजाना करते रहें। ये साथ साथ आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने में मदद करेगी। 

4) स्किन ब्राइटनिंग

स्किन ब्राइटनिंग एक ऐसा ब्यूटी ट्रीटमेंट है जिसमें त्वचा पर चमक लाने का काम किया जाता है। इस ट्रीटमेंट को कराने के बाद त्वचा पर नेचुरल ग्लो का एहसास होता है। हालांकि यह कोई नेचुरल ट्रीटमेंट नहीं है, इसमें तमाम तरह की केमिकल वाली क्रीम का इस्तेमाल होता है लेकिन इसका असर लंबे समय तक बना रहता है। इस ट्रीटमेंट को गोर रंग से लेकर सांवले और अधिक डार्क स्किन टोन वाले सभी करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या है मिस्लर वाटर (Micellar Water)? क्यों हर लड़की के बैग में हो ये स्किन केयर प्रोडक्ट

5) आई ट्रीटमेंट

शादी के दिन अगर आंखों पर मेकअप अच्छा हो तो पूरा चेहरा ही सुन्दर दिखने लगता है। लेकिन अगर आपकी आंखों के ऊपर और नीचे की त्वचा में ढीलापन अधिक होगा यह मेकअप भी कुछ नहीं कर पाएगा। इसलिए आई ट्रीटमेंट से इसे ठीक करें। यह ट्रीटमेंट शादी से कम से कम 15 दिन पहले लें। ठीक पास ना कराएं। ताकि किसी भी तरह के साइड इफ़ेक्ट को ठीक करने के लिए आपको वक्त मिल सके। 

Web Title: Beauty Tips for summer season brides to be to get natural glow on wedding day

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे