क्या है मिस्लर वाटर (Micellar Water)? क्यों हर लड़की के बैग में हो ये स्किन केयर प्रोडक्ट

By गुलनीत कौर | Published: April 30, 2019 02:29 PM2019-04-30T14:29:29+5:302019-04-30T14:29:29+5:30

ये एक तरह का पानी है। मगर साधारण पानी से अलग है। इसे लड़कियां कहीं भी कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ट्रेवल करते हुए इसे साथ रखना काफी लाभदायक सिद्ध होता है।

What is Micellar Water, benefits, uses, ways to use this perfect skin care product | क्या है मिस्लर वाटर (Micellar Water)? क्यों हर लड़की के बैग में हो ये स्किन केयर प्रोडक्ट

क्या है मिस्लर वाटर (Micellar Water)? क्यों हर लड़की के बैग में हो ये स्किन केयर प्रोडक्ट

अपनी स्किन को लेकर हमेशा अलर्ट रहने वाली महिलाओं को स्किन केयर प्रोडक्ट्स की जानकारी रखने की बेहद शौक होता है। ये महिलाएं ऐसी चीजों में इन्वेस्ट भी करती हैं और पसंद आने पर रूटीन में इसका इस्तेमाल करती हैं। तो अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आप मिस्लर वाटर के बारे में जरूर जानें। ये एक खास स्किन केयर प्रोडक्ट है जो आजका मार्किट में काफी पॉपुलर हो रहा है। 

क्या है मिस्लर वाटर?

जैसा कि नाम से ही समझ आता है ये एक तरह का पानी है। मगर साधारण पानी से अलग है। साधारण पानी में जो तलीय पदार्थ होता है यह पानी उसी से बनता है। स्किन एक्सपर्ट्स के मुताबिक पानी का अतैलीय पदार्थ ही त्वचा का गंदगी को खींचता है। इस तैलीय पदार्थ से बना मिस्लर वाटर त्वचा पर इस्तेमाल करने के बाद त्वचा साफ और फ्रेश हो जाती है।

मिस्लर वाटर के फायदे

- मिस्लर वाटर के फायदों की बात करें तो इसका सबसे पहला फायदा चेहरे से मेकअप निकालने में होता है। यह आसानी से पूरा मेकअप निकाल देता है और त्वचा पर कोई केमिकल रिएक्शन भी नहीं होता है
- अगर आप ट्रेवल कर रही हैं और पानी की कमी है तो मिस्लर वाटर को फेसवॉश की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे केवल चेहरा साफ कर लें। चेहरे की धूल-मिट्टी के अलावा एक्स्ट्रा ऑइल भी निकल जाएगा
- मिस्लर वाटर को मॉइस्चराइजर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि यह साधारण फेसवॉश की तरह इस्तेमाल के बाद चेहरे को ड्राई नहीं छोड़ता है। इसके इस्तेमाल के बाद स्किन फ्रेश, सॉफ्ट और नमी से भरपूर होती है

यह भी पढ़ें: मेकअप से कहीं खराब ना हो जाए आपकी त्वचा, हमेशा याद रखें ये 5 बातें

कैसे करें मिस्लर वाटर का इस्तेमाल?

मिस्लर वाटर को इस्तेमाल करने का तरीका काफी आसान है। आपको केवल कॉटन पैड या कॉटन बॉल पर मिस्लर वाटर डालना है। उतना डालें जिससे कॉटन पैड या बॉल गीला हो जाए। इसके बाद इसे लेकर चेहरे पर गोलाकार मोशन में लगाते चले जाएं। यह तरीका मेकअप निकालने से लेकर चेहरे की त्वचा की रोजाना देखभाल के मकसद से भी काम आता है। 

Web Title: What is Micellar Water, benefits, uses, ways to use this perfect skin care product

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे