Fashion Tips: हर लड़की के पास जरूर होने चाहिए ये 8 तरह के बैग, छठवां वाला है सबसे जरूरी

By मेघना वर्मा | Published: February 17, 2020 07:12 AM2020-02-17T07:12:06+5:302020-02-17T12:08:23+5:30

वैसे तो मार्केट में बैग्स की बहुत सारे टाइप हैं मगर आपको जानना जरूरी है कि आपके लिए कौन सा फिट है।

Bags Every Woman Should Have in Her wardrobe | Fashion Tips: हर लड़की के पास जरूर होने चाहिए ये 8 तरह के बैग, छठवां वाला है सबसे जरूरी

Fashion Tips: हर लड़की के पास जरूर होने चाहिए ये 8 तरह के बैग, छठवां वाला है सबसे जरूरी

Highlightsईवनिंग क्लच आपके पार्टी लुक में जान डालता है। टो बैग खदीदते समय ध्यान रखिए कि ये बहुत बड़ा ना हो ना ही बहुत छोटा।

लड़कियों के लिए उनका मेकअप और उनका बैगपैक सबसे जरूरी होता है। किसी पार्टी में जो रही हों या ऑफिस, किसी के घर जा रही  हों या कैजुअल मीटिंग के लिए। लड़कियों का लुक बहुत हद तक उनके बैगपैक्स पर भी डिपेंड करता है। बहुत सी लड़कियां अपने लिए बैग खरीदती तो जरूर हैं मगर शायद उन्हें भी नहीं पता कि हर ओकेजन के लिए उनके पास बैग्स जरूर होने चाहिए।

वैसे तो मार्केट में बैग्स की बहुत सारे टाइप हैं मगर आपको जानना जरूरी है कि आपके लिए कौन सा फिट है।हर लड़की के पास उनके बैग पैक्स और वॉलेट के अलावा 10 और तरह के बैग्स होने जरूरी हैं। जो अलग-अलग समय पर उनकी अलग-अलग जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि उनके लुक को और भी बेहतर बनाएगा। 

आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो बैग्स जो हर लड़की के पास जरूर होने चाहिए। 

1. ऑफिस-फ्रेंडली बैग

अगर आप प्रोफेशनल हैं और ऑफिस जाती हैं तो आपके पास एक ऑफिस बैग जरूर होना चाहिए। ये ना सिर्फ हैंडी होता है बल्कि इसमें लैपटॉप बैग भी आसानी से आ जाते हैं। ये बैग आपके और भी सामानों को ठीक से कैरी कर सकता है। 

2. द वीकएंडर

अगर आप वीकएंड को पूरा एंज्वॉय करना चाहती हैं तो आपके पास एक वीकएंडर बैग जरूर होना चाहिए। ये बैग आपकी छोटे-छोटे सामानों को कैरी करेगा। इस बैग में आप अपने एक या दो दिन के सामान आराम सै कैरी कर पाएंगे। 

3. इवनिंग क्रॉस बैग

अगर आप बस यूं ही कहीं घूमने के शौकीन हैं, या शाम को अपने घर से निकलकर शहर की शाम देखना पसंद है तो ये बैग आपके पास होना चाहिए। इसमें आपका वॉलेट, आपकी चाभियां थोड़ा सा मेकअप और छोटी ही कोई और चीज भी रख सकते हैं। सिर्फ क्लच से थोड़ा ज्यादा और बैग पैक से कम ये बैग आप पर खूब फबेगा।

4. एवरीडे टो बैग

टो बैग खदीदते समय ध्यान रखिए कि ये बहुत बड़ा ना हो ना ही बहुत छोटा। ये आपके बॉडी के प्रपोशनल में होना चाहिए। कभी भी फटाफट जाना हो या जल्दबाजी में बस कहीं निकलना हो ये बैग आपके लिए परफेक्ट होगा। थोड़ा सा सामान और दो-चार चीजों के साथ आप इसे लेकर कहीं भी जा सकते हैं। 

5. ईवनिंग क्लच

ईवनिंग क्लच आपके पार्टी लुक में जान डालता है। आप अपने टेस्ट के हिसाब से कल्च का सेलेक्शन कर सकते हैं। वैसे ज्यादातर ईवनिंग क्लच भड़कीले और ग्लैमरस भी होते हैं। इसमें सिर्फ आपके कार्ड्स और आपका फोन और दो-तीन लिप्सटिक कैरी हो सकती है। आपके पार्टी लुक को ये और बेहतरीन बना देगी। 

6. लगेज सेट

अगर आप ज्यादा ट्रैवेल नहीं भी करतीं तब भी आपके पास एक लगेज बैग का सेट तो जरूर होना चाहिए। कभी ऑफिस की तरफ से या कभी खुद से अचानक कोई हॉलीडे का प्लान बन जाए तो ऐसा ना हो कि आपके पास बैग ही ना हो। इसलिए एक अच्छी सी कंपनी का लगेज बैग आप अपने पास जरूर रखिए। 

7. डे-टाइम क्रॉस बैग

अपने लिए कभी भी बैग का कलर चूज करते हुए अपनी पर्सनैलिटी का ध्यान जरूर दें। आप अगर चंचल हैं तो अपने लिए ब्राइट कलर खरीदिए। कभी दिन के टाइम आपको किसी के साथ डेट पर या किसी दोस्त के साथ लंच पर जाना पड़े तो ये बैग आपके सबसे अच्छे ऑप्शन होंगे।

8. मिनी-बैग पैक

ये बैग-पैग हमेशा हैंडी होता है। इसे आप अपनी पीठ पर कैरी करेंगे जिससे आपके हैथ फ्री रहेंगे। इसमें आप अपने जरूरी समान के साथ कुछ डॉक्यूमेंट भी कैरी कर सकते हैं। इसे आप छोटे-मोटी ट्रैवलिंग में भी यूज कर सकते हैं। 

English summary :
If you are a professional and go to office then you must have an office bag. It is not only handy but also comes easily a laptop. This bag can carry your other essential things properly.


Web Title: Bags Every Woman Should Have in Her wardrobe

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे