बीयर से बाल धोने के 5 फायदे, सुंदर बाल पाने के लिए अभी जानिए

By गुलनीत कौर | Updated: May 13, 2019 16:54 IST2019-05-13T16:54:19+5:302019-05-13T16:54:19+5:30

बीयर एक कंडीशनर की तरह काम करता है। बालों को शैम्पू करने के बाद बीयर से बाल धोएं और फिर नार्मल पानी से बालों को साफ कर लें। इससे बालों का फ्रिजी प्रॉब्लम दूर होगा और आपको कोमल बाला मिलेगे। 

Amazing benefits of beer for hair, how to use beer to get long, strong and beautiful hair | बीयर से बाल धोने के 5 फायदे, सुंदर बाल पाने के लिए अभी जानिए

बीयर से बाल धोने के 5 फायदे, सुंदर बाल पाने के लिए अभी जानिए

बालों को लंबा, घना, मजबूत और सुंदर बनाने के लिए बहुत सारी चीजों का इस्तेमाल कर चुकी हैं मगर अभी बहे बढ़िया रिजल्ट नहीं मिला है तो एक बार बीयर का इस्तेमाल करके देखिए। बीयर से बालों को बहुत फायदा मिलता है। ये बालों को सॉफ्ट भी बनाती है। आइए डिटेल में जानते हैं बीयर से बालों को मिलने वाले फायदे:

1) बीयर से पाएं मजबूत बाल

अगर आपके बालों में जान नहीं बहसे है, कमजोर हो गए हैं, कंघी करने पर बहुत अधिक टूटते हैं तो एक बार बीयर से बाल धोएं। बालों में बीयर डालें, केवल कुछ सेकंड्स रखें और ऊपर से नार्मल पानी डालकर धो लें। हफ्ते में दो बार करें, बालों में जान आ जाएगी।

2) बीयर है एक हेयर कंडीशनर

बाजार से हम महंगे हेयर कंडीशनर लेते हैं, मगर उनका असर इस्तेमाल के बाद कुछ ही देर रहता है। इस बार अपना पासा बीयर पर खर्चे करें। बीयर के गुण बालों के लिए कंडीशनर की तरह काम करते हैं। ये बालों को कोमल बनाते हैं।

3) बीयर से बालों को मिले पोषण

जब बालों में पोषण खत्म हो जाता है तो वे कमजोर, रूखे और बेजान लगने लगते हैं। बालों में हेयर फॉल बढ़ जाता है और हेयर ग्रोथ भी बंद हो जाता है। ऐसे में बालों की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए बालों में बीयर का इस्तेमाल करें। फायदा मिलेगा। 

4) बीयर से बालों का रूखापन दूर करें

बीयर एक कंडीशनर की तरह काम करता है। बालों को शैम्पू करने के बाद बीयर से बाल धोएं और फिर नार्मल पानी से बालों को साफ कर लें। इससे बालों का फ्रिजी प्रॉब्लम दूर होगा और आपको कोमल बाला मिलेगे।

यह भी पढ़ें: बालों में रोजाना तेल लगाने के ये 5 फायदे दादी-नानी ने भी नहीं बताए होंगे, जानें और पाएं लाभ

5) बीयर से स्प्लिट-एंड्स दूर करें

स्प्लिट-एंड्स यानी दो-मुंहे बालों की समस्या के कारण हेयर फॉल बढ़ता है और हेयर ग्रोथ कम हो जाती है। बालों से स्प्लिट-एंड्स कम करने के लिए बीयर को हाथों में लेकर बालों के निचले हिस्सों पर लगाएं। जिस तरह तेल लगाते हैं वैसे लगाएं। कुछ देर रखें और फिर सिर धो लीजिए। 

Web Title: Amazing benefits of beer for hair, how to use beer to get long, strong and beautiful hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे