बालों में रोजाना तेल लगाने के ये 5 फायदे दादी-नानी ने भी नहीं बताए होंगे, जानें और पाएं लाभ

By गुलनीत कौर | Published: May 8, 2019 08:15 AM2019-05-08T08:15:28+5:302019-05-08T08:15:28+5:30

अगर आपको लगता है कि महंगे शैम्पू और कंडीशनर को लगाने से ही आपके बाल ठीक होंगे तो एक बार लगातार सात दिनों तक हेयर ओइलिंग करके देखें। आपको फर्क समझ में आ जाएगा।

5 amazing and lesser known benefits of hair oiling no one will tell you | बालों में रोजाना तेल लगाने के ये 5 फायदे दादी-नानी ने भी नहीं बताए होंगे, जानें और पाएं लाभ

बालों में रोजाना तेल लगाने के ये 5 फायदे दादी-नानी ने भी नहीं बताए होंगे, जानें और पाएं लाभ

बचपन से हमारी दादी-नानी हमें बालों में तेल लगाने के फायदे बताती आ रही हैं। बालों में नियमित रूप से तेल लगाना वाकई फायदेमंद भी है। यह हेयर ग्रोथ को बढ़ाकर हमें मजबूत बाल देता है। लेकिन फिर भी हम में से अधिकतर लोग बालों में मुश्किल से सप्ताह में एक बार तेल लगाते हैं। कुछ लोग तो महीनों तक हेयर ओइलिंग का ख्याल भी अपने दिमाग में नहीं लाते हैं। 

मगर यह बालों के लिए कितनी जरूरी है यह अब हमें सिर्फ दादी-नानी नहीं, बल्कि स्किन एक्सपर्ट्स बताएंगे। साइंस की भाषा में बालों में तेल लगाना कितना जरूरी है और ये किस तरह से धीरे धीरे बालों को सुन्दर बनाता है, यह आज हम आपको यहां बताएंगे। यहां हम बालों में हर दूसरे दिन तेल लगाने से होने वाले 5 फायदे बताएंगे। इनपर गौर करें और हेयर ओइलिंग को अपनी रूटीन में लाएं।

1) नेचुरल प्रोटीन

दुनिया भर के हेयर पैक, हेयर सीरम कुछ भी काम के नहीं हैं, जब तक आपके बालों में तेल ना लगे। तेल आपके बालों को प्राकृतिक रूप से प्रोटीन देता है। बशर्ते ऐसे तेल का इस्तेमाल करें जो कम केमिकल वाला हो। 

2) नेचुरल कंडीशनर

अगर आपको लगता है कि महंगे शैम्पू और कंडीशनर को लगाने से ही आपके बाल ठीक होंगे तो एक बार लगातार सात दिनों तक हेयर ओइलिंग करके देखें। आपको फर्क समझ में आ जाएगा। तेल नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करके बालों को चमकदार बनाएगा।

यह भी पढ़ें: बिना हेयर कट के घर बैठे ही ऐसे करें दो-मुंहे बालों का सफाया, मिलेंगे सॉफ्ट, सिल्की बाल

3) ब्लड सर्कुलेशन

स्कैल्प की त्वचा की कंडीशन सही होने से हेयर ग्रोथ में बढ़ावा मिलता है। रोजाना हेयर ओइलिंग करने और स्कैल्प की मसाज होने से यहां का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। डेड स्किन हटती है और स्कैल्प बेहतर बनता है। इसी से बालों की ग्रोथ अच्छी और जड़ से पकड़ मजबूत बनती है।

4) हेयर फॉल रोके

हेयर ऑइलिंग से जब स्कैल्प में मजबूती आएगी, जड़ों से बाल मजबूत बनेंगे तो हेयर फॉल में भी कमी आएगी। यह तेल जड़ों से लेकर बालों के अंत तक लगकर बालों को मजबूती देता है। इसके अलावा दिनभर की धूल मिट्टी से होने वाले नुकसान से भी राहत देता है। जिस वजह से बालों का टूटना झड़ना अपने आप कम हो जाता है। 

5) फ्रिजी हेयर

उड़े उड़े, रूखे, बेजान बाल, किसी को नहीं पसंद। इन्हें ठीक करने का सबसे आसान, सस्ता और असरदार तरीका है बालों में तेल लगाना। इसे रूटीन में शामिल करने से कुछ ही दिनों में बालों के फ्रिजी होने की समस्या का अंत हो जाएगा और बाल सॉफ्ट और स्मूथ लगने लगेंगे। 

Web Title: 5 amazing and lesser known benefits of hair oiling no one will tell you

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे