टूथपेस्ट के इन 5 आसान प्रयोगों से पाएं सौंदर्य, लंबे समय तक रहता है इनका असर

By गुलनीत कौर | Published: May 3, 2019 10:24 AM2019-05-03T10:24:47+5:302019-05-03T10:24:47+5:30

टूथपेस्ट में अगर नींबू  इलाकर त्वचा पर लगाएंगी तो यह कई तरह की स्किन प्रिब्लेम्स को आने से पहले ही खत्म कर देता है। थोड़े टूथपेस्ट में नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं। कुछ देर रखें और फिर निकाल दें।

5 amazing uses of toothpaste to get beautiful and flawless skin | टूथपेस्ट के इन 5 आसान प्रयोगों से पाएं सौंदर्य, लंबे समय तक रहता है इनका असर

टूथपेस्ट के इन 5 आसान प्रयोगों से पाएं सौंदर्य, लंबे समय तक रहता है इनका असर

दांतों को चमकाने के काम आने वाला टूथपेस्ट आपको सुंदरता भी दिला सकता है, इसके संबंध में कुछ खास घरेलू नुस्क्खे हम आपको यहां बताने जा रहे हैं। टूथपेस्ट में ऐसे कई तत्व होते हैं जो स्किन प्रोब्लेम्स को ठीक कर हमें बेदाग़, निखरी, सॉफ्ट तवचा देते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि ये सभी प्रयोग काफी आसान है और लंबे समय तक अपना असर भी बनाए रखते हैं। तो चलिए टूथपेस्ट के 5 आसान और असरदार प्रयोग जानते हैं जो आपको कुछ दिनों के नियमित इस्तेमाल पर ही सुंदर त्वचा देंगे। 

1) मुंहासे ठीक करे

चेहरे पर अगर लंबे समय से मुंहासे हो रहे हैं और चले जाने के बाद जिद्दी दाग भी छोड़ रहे हैं तो आपको टूथपेस्ट का एक आसान प्रयोग करना चाहिए। आपको केवल इतना करना है कि रात के समय मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाकर छोड़ दें। सुबह उठाकर चेहरा धो लें। रातभर टूथपेस्ट इन मुंहासों का अतिरिक्त तेल सोख लेगा और इन्फेक्शन को भी अपने अन्दर ले लेगा। इससे सुबह होने तक मुंहासे सूख जाएंगे और एक-दो दिन में गायब भी हो जाएंगे।

2) टूथपेस्ट का फेस पैक

टूथपेस्ट में अगर नींबू  इलाकर त्वचा पर लगाएंगी तो यह कई तरह की स्किन प्रिब्लेम्स को आने से पहले ही खत्म कर देता है। थोड़े टूथपेस्ट में नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं। कुछ देर रखें और फिर निकाल दें। यह फेस पैक चेहरे की झुर्रियों, मुरझाई हुई त्वचा, सूरज की किरणों से जली हुई त्वचा, डार्क सर्कल सभी को कम कर देगा। 

3) मैनीक्योर-पेडीक्योर करें

टूथपेस्ट के इस्तेमाल से घर पर ही मैनीक्योर-पेडीक्योर भी कर सकती हैं। पार्लर जाकर ये ट्रीटमेंट लेने से काफी पैसे खर्च हो जाते हैं। क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली प्रोडक्ट ही काफी मेहंगे होते हैं। तो अगर आपको घर पर ही मैनीक्योर-पेडीक्योर करना आता है तो इसके पानी में टूथपेस्ट मिलाकर इसमें अपने हाथ-पांव डालें। टूथपेस्ट महंगे प्रोडक्ट्स जितना ही रिजल्ट देगा।

4) नाखूनों की चमक बढ़ाए

अगर हाथ और पांव के नाखूनों की चमक कम हो गई है तो इन्हें सुन्दर बनाने में टूथपेस्ट आपकी मदद कर सकता है। आपको केवल नाखूनों के ऊपर से पहले नेल पेंट हटाना है। कुछ सेकंड्स का इन्तजार करें और फिर इसपर टूथपेस्ट लगा दें। कम से कम एक मिनट लगा रहने दें और फिर इसके बाद 3 से 4 मिनट मसाज करें। ऐसा करें से नाखूनों की चमक बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: मेकअप से कहीं खराब ना हो जाए आपकी त्वचा, हमेशा याद रखें ये 5 बातें

5) जली हुई त्वचा ठीक करे

अगर सूरज की किरणों के असर से या फिर आग या अधिक गर्म चीज के संपर्क में आने के कारण त्वचा जल गई है तो उसपर टूथपेस्ट लगाएं। कुछ दिन लगातार टूथपेस्ट लगाते रघ्हें। टूथपेस्ट के गुण इस जलन को अपने भीतर सोख लेते हैं और त्वचा को सुखा देता हैं। इस तरह त्वचा जल्दी ठीक हो जाती है। 

Web Title: 5 amazing uses of toothpaste to get beautiful and flawless skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे