क्या नीट पीजी 2023 के एग्जाम होंगे पोस्टपोन! स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

By अंजली चौहान | Published: February 7, 2023 06:25 PM2023-02-07T18:25:45+5:302023-02-07T18:27:50+5:30

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोटिस फर्जी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ये नोटिस फर्जी है और इस पर उम्मीदवार ध्यान न दें।

Will NEET PG 2023 exam Health Ministry tweeted information check details | क्या नीट पीजी 2023 के एग्जाम होंगे पोस्टपोन! स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

फाइल फोटो

Highlightsसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोटिस फर्जी है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,नीट पीजी 2023 परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली: नीट पीजी 2023 प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की मांग के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार, 7 जनवरी को अहम जानकारी साझा की है। साल 2023 में नीट पीजी की होने वाली परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के जवाब में मंत्रालय ने उम्मीदवारों से आग्रह करते हुए ट्वीट किया है। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोटिस फर्जी है। नोटिस में दावा किया गया है कि आवेदन पत्र जमा करने की संशोधित तारीख 7 फरवरी से शुरू होगी और ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 25 मार्च, 2023 है। यही नहीं फर्जी नोटिस में कहा गया है कि आवेदन सुधार करने के लिए विंडो 29 मार्च से अप्रैल तक उपलब्ध होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 मई को जारी किए जाएंगे और नीट पीजी की परीक्षा का रिजल्ट 20 जून, 2023 को निकल जाएगा। 

क्या कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने?

फर्जी नोटिस के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, "#Fakenews, इसके साथ नोटिस साझा करते हुए लिखा गया कि यह संदेश नीट पीजी 2023 परीक्षा के पुनर्निर्धारण के संबंध में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा है। संदेश #Fake है। ध्यान से, इस तरह के नकली संदेशों को दूसरों के साथ साझा न करें।"

बता दें कि एनईईडी पीजी 2023 परीक्षा के लिए एनबीई द्वारा जारी मूल अधिसूचना में कहा गया है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 फरवरी, 2023 को जारी किया जाएगा। अधिसूचना में यह भी घोषणा की गई है कि नीट पीजी 2023 परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की जाएगी। 

इस बीच, नीट पीजी 2023 की परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन आज जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने इस संबंध में ट्वीट कर सभी डॉक्टरों से संगठन के साथ खड़े रहने के लिए कहा और 7 फरवरी को सभी से 10 बजे जंतर-मंतर पहुंचने का आग्रह किया है। 

Web Title: Will NEET PG 2023 exam Health Ministry tweeted information check details

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे