UPTET 2018: यूपीटीईटी की दूसरी पाली की परीक्षा में बदलाव, यहां जानें एग्जाम की टाइमिंग और डेट

By धीरज पाल | Published: November 15, 2018 01:11 PM2018-11-15T13:11:58+5:302018-11-15T13:11:58+5:30

Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test (UPTET) यूपीटीईटी के जुड़ी जानकारियां अभ्यार्थी वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस साल आयोजित यूपीटीईटी की परीक्षा में दो पेपर होने हैं।

UPTET Exam 2018: UPTET Exam timing update know timing and date of Exam | UPTET 2018: यूपीटीईटी की दूसरी पाली की परीक्षा में बदलाव, यहां जानें एग्जाम की टाइमिंग और डेट

UPTET 2018: यूपीटीईटी की दूसरी पाली की परीक्षा में बदलाव, यहां जानें एग्जाम की टाइमिंग और डेट

उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) ने यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 के एग्जाम की घोषणा पहले ही कर दी थी। 18 नवंबर से यूपीटीईटी की परीक्षा होनी है। इससे पहले ही यूपीटीईटी  ने अपने एग्जाम में बड़ा बदलाव किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बदलाव यूपीटीईटी की टाइमिंग में किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने यूपीटीईटी के लिए अप्लाई किया है उन्हें बता दें कि 18 नवबंर को आयोजित होने वाले एग्जाम के दूसरी पाली की परीक्ष अब दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इससे पहले इसकी परीक्षा  2.30 से 5 बजे तक होनी तय की गई थी। 

वहीं,  यूपीटीईटी के जुड़ी जानकारियां अभ्यार्थी वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस साल आयोजित यूपीटीईटी की परीक्षा में दो पेपर होने हैं। 1-5 तक के लिए  बनने वाले शिक्षकों के लिए पहला पेपर आयोजित होगा। वहीं, दूसरा पेपर 6-8 तक के शिक्षको के लिए आयोजित किया जाएगा। पेपर बहुविकल्पीय होंगे यानी प्रश्न में चार विकल्प दिए होंगे जिसमें से एक उत्तर पर टिक लगाना होगा। इसके अलावा पेपर में निगेटिवि मार्किं नहीं होगी। इसके अलावा जो उम्मीदवार दोनों ही पेपर में शामिल होने वाले हैं वो दोनों ही पेपर में शामिल होना होगा। 

जानें अब क्या होगा परीक्षा पैटर्न

बता दें कि पहला पेपर 2:30 घंटे तक आयोजित होंगे। बाल विकास एंव शिक्षण विधि विषय में कुल 30 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 30 नंबर के होंगे। वहीं, भाषा हिंदी प्रथम के लिए 30 प्रश्न के होंगे जो 30 अंक तक होंगे। विषय हिंदी द्वितीय (अंग्रेजी या उर्दू, संस्कृत में से एक) में भी 30 नंबर के 30 प्रश्न होंगे। गणित में 30 प्रश्न और 30 नंबर होंगे। 

दूसरा पेपर  2.30 घंटे का होगा, जो 3 बजे से शाम 5:50 बजे तक आयोजित होगी। इसमें बाल विकास एंव शिक्षण विधि, भाषा प्रथम हिंदी, भाषा द्वितीय ( अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक)  विषय के लिए 30 प्रश्न होंगे। इसमें भी 30 अंक तक निर्धारित किए गए हैं।  यानी कुल 150 प्रश्न होंगे जो 150 अंक तक होगा। 
 

English summary :
According to media reports, UPTET timing has been changed. Candidates who have applied for UPTET should follow update timing, second shift Examination to be held on November 18 will now be held from 3 pm to 5:30 pm. Earlier it was decided to be held from 2.30 am to 5 p.m.


Web Title: UPTET Exam 2018: UPTET Exam timing update know timing and date of Exam

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे