उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने शुक्रवार को पीसीएस-2016 के अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसी के साथ प्रदेश को 630 नए पीसीएस अधिकारी मिल गए। हालांकि इस परीक्षा के अंतिम परिणाम आने में करीब तीन साल का वक्त लग गया। इस परीक्षा में कानपुर की जयजीत कौर होरा की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर प्रतापगढ़ जिले के विनोद कुमार पांडेय और तीसरे स्थान पर प्रयागराज के नवदीप शुक्ला रहे। पीएसएस-2016 के अंतिम चयन नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं।
टॉपर जयजीत कौर की कहानी
पीसीएस-2016 टॉपर जयजीत कौर की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। लखनऊ से इंजीनियरिंग करने के बाद जयजीत ने मुंबई से एमबीए किया। उसके बाद आईटी सेक्टर में जॉब करने लगी। उनके पति ने जयजीत की प्रतिभा को देखते हुए उन्होंने नौकरी छोड़कर पीसीएस की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। जयजीत ने अपने पति की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पहले ही प्रयास में पीसीएस टॉप कर लिया। जयजीत के पति आशुतोष मिश्रा भी चयनित हुए हैं। साल 2015 में दोनों ने साथ में नौकरी छोड़कर प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने का फैसला किया था।
तीन साल में आए अंतिम नतीजे
पीएसीएस-2016 के लिए 26 विभागों के 633 पदों पर भर्ती के लिए 20 मार्च 2016 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 20 मार्च 2016 को आया जिसमें करीब 14 हजार अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। इसके बाद 20 सितंबर 2016 से 5 अक्टूबर 2016 के बीच मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। इसका परिणाम पिछले साल 16 नवंबर को जारी किया गया जिसमें 1993 अभ्यर्थी सफल हुए थे। साक्षात्कार 10 दिसंबर 2018 से 24 जनवरी 2019 तक आयोजित किया गया। इस परीक्षा के अंतिम नतीजे आने में करीब तीन साल का वक्त लग गया।