coronavirus in up: यूपी के सारे स्कूल-कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद, सरकार ने कहा स्टेज 2 में हैं कोरोना वायरस का प्रकोप

By निखिल वर्मा | Published: March 17, 2020 02:40 PM2020-03-17T14:40:55+5:302020-03-17T14:54:21+5:30

coronavirus in up: उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया है कि यूपी में कोरोना वायरस अभी स्टेज 2 पर है, सरकार इसे रोकने के लिए पूरा प्रयास कर रही है.

up school colleges are closed till 2 april in uttar pradesh due to coronavirus all examinations also postponed | coronavirus in up: यूपी के सारे स्कूल-कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद, सरकार ने कहा स्टेज 2 में हैं कोरोना वायरस का प्रकोप

स्कूल जाती छात्राएं (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के अब तक 126 मामले सामने आए हैं, जिसके चलते तीन लोगों की मौत हुई है.दुनिया भर में कोरोना वायरस के 1.83 लाख केस सामने आए हैं, जबकि 7100 से ज्यादा लोगों मौत इस खतरनाक वायरस से हुई है.

भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) के बढ़ते केसों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश ने बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार (17 मार्च) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सभी स्कूल-कॉलेज 2 अप्रैल 2020 तक बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा राज्य के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 13 मामले

महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा के बाद सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के केस उत्तर प्रदेश में सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में 13 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है जिनमें 12 भारतीय और एक विदेशी नागरिक हैं। अब तक उत्तर प्रदेश में चार लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है।
 

राज्य/केंद्रशासित प्रदेशभारतीयविदेशीमौत
आंध्र प्रदेश100
दिल्ली 701
हरियाणा1140
केरल2220
महाराष्ट्र3631
ओडिशा100
पंजाब 100
राजस्थान220
तमिलनाडु100
तेलंगाना400
जम्मू-कश्मीर300
लद्दाख400
उत्तर प्रदेश1210
उत्तराखंड100
कर्नाटक811
कुल104223

 

पहले 22 मार्च तक बंद हुए यूपी के स्कूल-कॉलेज

उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल-कालेजों को 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया था। मंगलवार की कैबिनेट बैठक के बाद यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज दो अप्रैल तक बंद करने के साथ ही परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने का भी निर्णय लिया है। 

उन्होंने बताया कि सरकार जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के धार्मिक गुरूओं से अपील करेगी कि वह मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारों तथा गिरिजाघरों में भीड़ को रोकें। इसके साथ ही प्रदेश में धरना प्रदर्शन पर भी पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस स्टेज 2 में

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप स्टेज 2 में है सरकार के प्रयास है कि इसे किसी भी हालात में स्टेज 3 तक न पहुंचने दिया जाए। शर्मा के अनुसार, यह भी फैसला किया गया है कि निजी क्षेत्र के लोग घर से काम करें और कोरोना वायरस से पीड़ित सरकारी कर्मचारी को पूरी तन्ख्वाह मिलेगी। इसके अलावा सरकार ने सभी तरह के धरने और प्रदर्शन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

Web Title: up school colleges are closed till 2 april in uttar pradesh due to coronavirus all examinations also postponed

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे