UP Board: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद ने 80% से अधिक पूरी की मूल्यांकन प्रक्रिया, जानिए कब आएंगे नतीजे

By मनाली रस्तोगी | Published: May 24, 2020 04:05 PM2020-05-24T16:05:16+5:302020-05-24T16:05:16+5:30

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड परीक्षा की 80 प्रतिशत से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 23 मई तक पूरी कर ली है।

UP Board completes more than 80 per cent evaluation of class 10, 12 answer sheets | UP Board: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद ने 80% से अधिक पूरी की मूल्यांकन प्रक्रिया, जानिए कब आएंगे नतीजे

यूपी बोर्ड ने बताया कि 82.66 फीसदी पूरी हो चुकी है मूल्यांकन प्रक्रिया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयूपी बोर्ड ने 80 फीसदी से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली हैइस बार बोर्ड परीक्षा में 56 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मध्यामिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा बोर्ड परीक्षा की 80 फीसदी से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 23 मई तक पूरी हो चुकी है। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में मूल्यांकन प्रक्रिया तकरीबन पूरी हो चुकी है और अब केवल रेड जोन में उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया बाकी रह गई है।

बोर्ड ने ये भी बताया कि ग्रीन जोन में 57,11,692 (99.80 फीसदी) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है। इसके अलावा जहां ऑरेंज जोन में 1,28,37,725 (95.67 फीसदी) तो वहीं  रेड जोन में 47,19,122 (52.39 फीसदी) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इस तरह से कुल 2.32 करोड़ (2,32,68,539) यानि 82.66 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। 

अपनी बात को जारी रखते हुए उत्तर प्रदेश मध्यामिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बताया कि 20 में से 19 ग्रीन जोन जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। इसी तरह से पूरे 19 ऑरेंज जिलों में मूल्यांकन प्रक्रिया हो चुकी है। इस प्रकार से राज्य के 75 में से 38 जिलों में मूल्यांकन का कार्य अब तक पूरा हो चुका है। वहीं, रेड जोन में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन देर से शुरू किया गया। 

जून के अंत में यूपी बोर्ड जारी करेगा 10वीं-12वीं के नतीजे

बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया था कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के बोर्ड नतीजे जून के अंत में जारी करेगा। उन्होंने ये भी बताया था कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कुछ दिनों के लिए रुक गया था, लेकिन यह कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है।

फिलहाल, यूपी बोर्ड के परिणाम आधिकारिक पोर्टल upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड ने अप्रैल में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए थे। मगर इस बार कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश में 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, जिसको देखते हुए इस बार यूपी बोर्ड सहित कई अन्य बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे देर से जारी किए जा रहे हैं। 

Web Title: UP Board completes more than 80 per cent evaluation of class 10, 12 answer sheets

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे