UP Board Exam 2019: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का ऐलान, जानें पूरा कार्यक्रम
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 17, 2018 15:54 IST2018-09-17T15:49:50+5:302018-09-17T15:54:56+5:30
UP Board class 10th & 12th Examination 2019 Date Confirmed: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने निर्देश जारी किए थे। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में कहा कि टाइम-टेबल तैयार करते वक्त त्योहार, कुंभ और स्नान तिथियों का ध्यान रखा जाए।

UP Board Exam 2019: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का ऐलान, जानें पूरा कार्यक्रम
इलाहाबाद, 17 सितंबरः यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की घोषणा कर दी गई है। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने 7 फरवरी से परीक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। 10वीं की परीक्षा 14 दिन और 12वीं की परीक्षाएं 16 दिन में पूरी कर ली जाएंगी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने निर्देश जारी किए थे। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में कहा कि टाइम-टेबल तैयार करते वक्त त्योहार, कुंभ और स्नान तिथियों का ध्यान रखा जाए।
पिछले साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं 6 फरवरी से 22 फरवरी (15 कार्यदिवस) और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 फरवरी से 10 मार्च (30 कार्यदिवस) में संपन्न कराई गई थी। लेकिन इसबार छात्रों की सुविधा के लिए इसे 16 दिन में समाप्त किया जा रहा है। परीक्षाएं दोनों पाली में आयोजित की जाएंगी।
इसबार फिर प्रशासन का पूरा जोर बिना नकल की परीक्षाओं पर रोगा। लड़कियों को स्वकेंद्र परीक्षा केंद्र निर्धारण का निर्देश दिया गया है। लेकिन नकल रोकने के लिए दूसरे स्कूलों के कक्ष निरीक्षक तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे जहां परीक्षा केंद्र के सारे विवरण होंगे। हर केंद्र से जीपीएस से लिंक होगा। केंद्र निर्धारण में शिकायत के लिए ई-मेल आईडी जारी की जाएगी।