UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड 27 जून को जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने बताई तारीख

By रामदीप मिश्रा | Published: June 14, 2020 10:57 AM2020-06-14T10:57:04+5:302020-06-14T10:57:04+5:30

UP Board 10th 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा है कि 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा शनिवार, 27 जून 2020 को की जाएगी। बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया है।

up board 10th 12th result 2020 date announced, result will release on 27 june | UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड 27 जून को जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने बताई तारीख

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा रिजल्ट जल्द जारी किया जा रहा है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsत्तर प्रदेश मध्यामिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 27 जून को घोषित करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश मध्यामिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 27 जून को घोषित करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा है कि 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा शनिवार, 27 जून 2020 को की जाएगी। बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया है। बता दें, कोरोना वायरस महामारी की वजह से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कुछ दिनों के लिए रुक गया था, लेकिन अब पूरा हो गया है। 

UP Board Result: 56 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा

इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 30 लाख, 22 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे। परीक्षा करवाने के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। वही, इंटरमीडिएट परीक्षा में 25 लाख, 84 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे। साथ ही साथ नकल पर नकेल कसने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। राज्य में कुल 19 लाख कैमरे लगे थे। वहीं, परीक्षा के लिए 1.88 लाख कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए गए थे। 

UP Board 10th Result: ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

स्टेप 1- यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- इसके बाद वहां होमपेज पर 'यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) परीक्षा- 2020 परिणाम'/ 'यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा- 2020 परिणाम' से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- उसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करना होगा।

स्टेप 4- रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी अंकित करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। 

स्टेप 5- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।

UPMSP: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद के बारे में

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) स्कूल शिक्षा का सर्वोच्च स्तर है जो राज्य में स्कूली शिक्षा के विकास, पर्मोशन और विनियमन का कार्य करता है। बोर्ड ऑफ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं के छात्रों के लिये वार्षिक यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित कराती है। हर साल कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए लगभग 60 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं।

Web Title: up board 10th 12th result 2020 date announced, result will release on 27 june

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे