दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) के बीए, बीकॉम समेत कई ग्रेजुएशन कोर्स के रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी एसओएल के आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में ग्रेजुएशन की परीक्षाएं अक्सर मई और जून में आयोजित की जाती है। इसका रिजल्ट अक्टूबर में जारी किया जाता है। बता दें कि पिछले साल बीकॉम परीक्षा का रिजल्ट 11 अक्टूबर और बीए का रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी किया गया था।
छात्र अपना एसओएल के रिजल्ट पेज पर रोल नबंर, एग्जाम रोल नंबर, एग्जाम का साल, कोर्स और पार्ट दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आपको बता दें कि डीयू एसओल में बीए बीकॉम, बीए ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स की परीक्षाएं सीबीसीएस सेमेस्टर सिस्टम से आयोजित की जाती हैं। ये सभी परीक्षाएं मई और जून में आयोजित की गईं थी। स्टूडेंट्स रोल नंबर और लॉग इन क्रिडेंशियल से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।